Delhi liquor scam
नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को व्यवसायी अमनदीप सिंह ढल्ल को जमानत दे दी है। साथ ही कोर्ट ने कहा कि उनका मनी लांड्रीग केस में ट्रायल होना बाकी है, जिसमें 300 गवाहों से पूछताछ की जाएगी। वही शराब घोटाले मामले में CBI की जांच अभी भी जारी है।
जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने शराब घोटाले से जुड़े व्यवसायी अमनदीप सिंह ढल्ल को जमानत दे दी है। निचली अदालत जमानत की नियम और शर्तें तय करेगी। मामले में ढल्ल के वकील ने कोर्ट को बताया कि वह 557 दिनों से जेल में बंद हैं। अमनदीप ऐसे एकमात्र व्यक्ति हैं जो चार्जशीट दाखिल होने के बावजूद इतनी लंबी समय तक जेल में रहे।
Delhi liquor scam
CBI के वकील ने कहा कि अमनदीप ने ED के अधिकारियों को रिश्वत देने की कोशिश की थी, जिसके कारण उनके खिलाफ अलग से मामला दर्ज किया गया। इस पर कोर्ट ने CBI से कहा कि उन्हें आरोपी को सजा दिलाने पर ध्यान फोकस करना होगा। गवाहों की संख्या बहुत अधिक है, जिससे ट्रायल लंबा चलेगा।
Delhi Liquor Scam : दिल्ली के सीएम केजरीवाल को मिली बड़ी राहत, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी नियमित जमानत
बता दें कि, CBI ने अमनदीप को 1 मार्च 2023 को शराब घोटाले में गिरफ्तार किया था। वही कोर्ट ने पहले, मनीष सिसोदिया और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह को भी जमानत दी थी।