AB News

Delhi Air Pollution : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 50 फीसदी कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम

Delhi Air Pollution

नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के कारण हवा बेहद खतरनाक हो गई है। जिसकी वजह से दिल्ली में बहुत ही हालात खराब होते जा रहे हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी दफ़्तरो में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की नीति लागू करने का फैसला लिया है।

read more – Jharkhand Election 2nd Phase : झारखंड में आज दूसरे चरण में 528 प्रत्याशी की किस्मत लगी दांव पर, 38 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू….

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को घोषणा की है कि दिल्ली सरकार के 50 प्रतिशत कर्मचारी अब घर से काम करेंगे। यह फैसला प्रदूषण के स्तर को कम करने और लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल करने के उद्देश्य से लिया गया है। ताकि सरकारी कामकाज बाधित न हों। इसे लेकर सचिवालय में आज यानि बुधवार दोपहर को 1 बजे अधिकारियों की मीटिंग होनी है।

बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। इस समस्या से निपटने के लिए सरकार लगातार नए कदम उठा रही है। घर से काम करने के इस फैसले से दिल्ली की सड़कों पर वाहनों की संख्या कम होगी और इससे प्रदूषण में कमी आएगी।

read more – PM Modi In Guyana : 56 साल में गुआना पहुंचने वाले पहले भारतीय बने पीएम मोदी, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

 

Exit mobile version