AB News

Deepika Padukone is Pregnant: 38 की उम्र में दीपिका पादुकोण बनेगी मां, सितंबर 2024 में देगी बच्चे को जन्म

Deepika Padukone will become a mother at the age of 38, will give birth to a child in September 2024

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में खुशी की लहर है क्योंकि सबसे खुबसूरत कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मम्मी पापा बनने वाले है, (Deepika Padukone is Pregnant) ये जानकारी खुद सोशल मीडिया में कपल ने दी है, बीते दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर दीपिका चर्चा में भी आई थी.

Bafta 2024: Deepika Padukone Presented An Award In The Film Not In This Category See Here Actress Look

बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024 में जब दीपिका को साड़ी लुक में देखा गया तो फैंस ने उनका बेबी बंप नोटिस किया था, बाफ्टा अवॉर्ड्स अटेंड करने के बाद जब दीपिका को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, अब इन कयासों को दीपिका ने सच करार दिया है, दीपिका और रणवीर सिंह के घर बहुत जल्द किलकारी गूंजने वाली है.

Deepika Padukone will become a mother at the age of 38, will give birth to a child in September 2024

38 की उम्र में दीपिका पादुकोण बनेगी मां (Deepika Padukone is Pregnant)
बता दे कि 38 साल में दीपिका अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी, वो हमेशा से मां बनने को लेकर एक्साइटेड रही हैं. फैंस भी उनके मदर्स क्लब में शामिल होने का इंतजार कर रहे थे. फाइनली फैंस को दीपिका ने खुशखबरी दे ही दी है, दीपिका ने प्रेग्नेंसी कंफर्मेशन पोस्ट में फोल्डिंग हैंड और इविल आई इमोजी बनाया है, मनीष मल्होत्रा, मेधा शंकर, अंगद बेदी, मियांग चैंग, कु्ब्रा सैत, मसाबा गुप्ता जैसे तमाम सितारों ने कपल को दो से तीन होने की बधाई दी है.

इसे भी देखे – ‘डॉन 3’ में पहली बार पर्दे पर दिखेगी ये जोड़ी, रणवीर सिंह के साथ इस अभिनेत्री को देखकर क्या फैंस होंगे निराश?

38 साल में दीपिका अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी

सितंबर 2024 में होगी दीपिका की डिलीवरी
सोशल मीडिया में जो जानकारी साझा की गई है इसके मुताबिक 7 माह बाद दीपिका की डिलवरी सितंबर 2024 में होगी, दीपिका और रणवीर बॉलीवुड के पावर कपल में शुमार हैं. (Deepika Padukone is Pregnant) दोनों की फेयरीटेल लव स्टोरी फिल्म रामलीला के सेट पर शुरू हुई थी. 2012 में उन्होंने डेट करना शुरू किया था. फिर 2018 में कपल की इटली के लेक कोमो में डेस्टिनेशन वेडिंग हुई थी. वर्कफ्रंट पर दीपिका की पिछली रिलीज फाइटर थी, इसे लोगों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था, उनके कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं, इनमें Kalki 2898 AD, सिंघम अगेन शामिल हैं.

Deepika Padukone is Pregnant
Exit mobile version