AB News

Couple Romance on Sports Bike : चलती बाइक पर प्रेमी जोड़े को रोमांस भरे स्टंट करना पड़ा महंगा, एसपी ने लगाई फटकार

Couple Romance on Sports Bike

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में NH-43 पर चलती बाइक पर प्रेमी जोड़े को बाइक पर रोमांटिक स्टंट करना बहुत भारी पड़ गया। इस बात से बेखबर की सड़क पर न सिर्फ आम लोग उनकी ऐसी शर्मनाक हरकत नोटिस कर रहे हैं, बल्कि पीछे आ रही गाड़ी में बैठे जिले के एसपी शशि मोहन सिंह भी उनकी हरकतों का पीछे से वीडियो भी बनाया।

प्रेमी जोड़े की हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रहा है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि वह कुनकुरी से जशपुर की ओर आ रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि एक प्रेमी युगल नेशनल हाईवे-43 पर विनय साय 20 साल अपनी 18 वर्षीय प्रेमिका को बाइक की टंकी में बिठाकर जानलेवा स्टंट करते दिखा।

Couple Romance on Sports Bike

युवक ने गर्लफ्रेंड को बाइक की फ्यूल टंकी पर बैठाकर अपनी ओर चेहरा मोड़ कर बैठा रखा था। जशपुर SP शशि मोहन सिंह ने कपल को रोककर उन्हें चलती बाइक में स्टंट करने से रोका। उन्होंने बताया कि प्रेमी युगल झारखंड के सिमडेगा से छत्तीसगढ़ के कुनकुरी स्थित मायाली डैम घूमने आये थे।

एसपी के निर्देश पर बाइक चालक के खिलाफ चलानी कार्रवाई कर दोनों को दोबारा ऐसा नहीं करने की समझाइश दी गई। खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के लिये मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 179(2) के तहत् कार्यवाही करते हुये 500 रू. का चालान काटा गया। इसके साथ ही एसपी ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को इस तरह से हाई स्पीड बाइक देकर स्टंटबाजी करने से रोकने का सन्देश दिया है।

READ MORE – FREE CANCER TREATMENT IN SANJEEVANI : राजनांदगांव में कैंसर मरीज अब संजीवनी हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड के जरिये करा सकेंगे निशुल्क उपचार इलाज

Exit mobile version