AB News

Free Cancer Treatment In Sanjeevani : राजनांदगांव में कैंसर मरीज अब संजीवनी हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड के जरिये करा सकेंगे निशुल्क उपचार इलाज

Free Cancer Treatment In Sanjeevani

राजनांदगांव। राजनांदगांव वासियों को अब गंभीर बीमारी कैंसर के इलाज के लिए अब दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। शहर के संजीवनी हार्ट एवं न्यूरो केयर सुपर स्पेशीलिटी हास्पिटल में अब इस गंभीर कैंसर बीमारी का इलाज उपलब्ध मुहैय्या करवाया गया है। पाई केयर हैदराबाद एवं मुम्बई के अनुभवी डाक्टरों की टीम के द्वारा मेडिकल ऑन्कोलॉजी की सुविधा हास्पिटल में इलाज के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।

संजीवनी हास्पिटल के डायरेक्टर डा.अमित मोदी एवं डा.राघव वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कैंसर जैसी बीमारी के इलाज के लिए शहरवासियों को दूसरे शहरों की ओर जा कर इलाज करवाना पड़ता था। अब इसके इलाज को संजीवनी हास्पिटल में देश के जाने-माने डाक्टरों की टीम के साथ कैंसर का इलाज एवं उसके आपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराया गया है।

Free Cancer Treatment In Sanjeevani

इसमें सभी प्रकार के कैंसर जैसे मुंह का कैंसर, थायराइड या गले में गांठ, पित्त की थैली एवं आंतों का कैंसर, शरीर में किसी भी प्रकार की गांठ मलद्वार का कैंसर एवं हर प्रकार का सफल इलाज कीमोथेरेपी मेडिकल एवं हिमेट ऑन्कोलॉजी कैंसर सर्जरी का इलाज स्थानीय स्तर पर उपलब्ध रहेगी।

पाई कैंसर केयर डाट कॉम हैदराबाद एवं मुम्बई के अनुभवी डाक्टरों की टीम के देखरेख में मेडिकल कीमोथैरिपी की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। कैंसर के इलाज के लिए पीआई ऑन्कोलॉजी एलुमनी सेंटर एवं हिंदुजा हास्पिटल मुम्बई के प्रसिद्ध डाक्टर भरत पटोडिया, रहेजा हास्पिटल मुम्बई एवं नानावती हास्पिटल के फेफड़ों के कैंसर विशेषज्ञ डा. शिवम शिंगला एवं बारह वर्षों की सर्जरी के अनुभवी डाक्टर इप्सिता इलाही दास अपनी सेवाएं हास्पिटल में देंगे।

READ MORE – ANDHRA PRADESH NEWS : ट्रक की ठोकर से सड़क पर पलटा टेम्पो, रोड पर बिखर गए 7 करोड़ नोट, वीडियो हुआ वायरल

 

Exit mobile version