रायपुर. बहुचर्चित प्रॉपर्टी डीलर दिलीप आडवाणी हत्याकांड में 11 साल बाद कोर्ट का फैसला आया है, हत्याकांड के मुख्य आरोपी रहे अभनपुर के पूर्व सरपंच लालाराम बंजारे और जयप्रकाश गुप्ता को आजीवन कारावास की सजा मिली है, पीठासीन न्यायधीश अब्दुल जाहिद कुरैशी ने ये फैसला सुनाया है.
इसे भी पढ़े – जिला पंचायत सीईओ के गनमैन ने खुद को मारी गोली, मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम
पूर्व सरपंच ने झारखंड के शूटरों को 10 लाख की सुपारी दी थी, रायपुर के कटोरा तालाब के पास शूटरों ने दिलीप आडवाणी और उसके पार्टनर पर गोलियां दागी थी, घटना में प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई थी, वहीं डीलर का साथी गंभीर रूप से घायल हुआ था, जमानत में छूटने के बाद से 3 शूटर फरार हैं, जिस वक्त प्रॉपर्टी डीलर की हत्या हुई थी उस हत्याकांड से पूरी राजधानी सहम उठी थी, आखिरकार 11 साल बाद न्याय का दरवाजा खुला और दोषियों को सजा मिली.
