spot_img
Friday, October 17, 2025

Live-Puna Margam : जगदलपुर में अब तक का सबसे बड़ा नक्सली आत्मसमर्पण…! CM और Deputy CM के समक्ष किया औपचारिक समर्पण…यहां देखें

जगदलपुर, 17 अक्टूबर। Live-Puna Margam : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लंबे समय से चल रहे उग्रवाद के खिलाफ राज्य सरकार को एक...

Latest Posts

Chhattisgarh Recruitment 2024: नगर सैनिकों के 465 पदो पर भर्ती, 16 से फिजिकल टेस्ट, 21 हजार युवा आजमाएंगे अपनी किस्मत

Chhattisgarh Recruitment 2024

 रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगर सैनिकों के 465 पदो पर भर्ती होने जा रही हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया में ट्वीट कर जानकारी दी। बता दें कि इसमें भाग लेने के लिए करीब 21 हजार युवाओं ने आवेदन किया हैं।

जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया ने करीब एक दशक के बाद नगर सैनिकों के 465 पदों की भर्ती निकाली हैं। इसमें युवक के लिए 200 पद और युवतियों के लिए 265 महिला छात्रावासों में पदों की भर्ती होनी हैं। जिसमें युवाओं को फिजिकल टेस्ट से गुजरना पड़ेगा। यह फिजिकल टेस्ट जिले भरनी परसदा स्थित अग्निशमन एवं एसडीआरएफ मैदान पर होगी।

नगर सैनिकों के 465 पदो पर भर्ती

Chhattisgarh monsoon update: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के कारण कई जिले जलमग्न, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए यलो अलर्ट जारी किया

1500 कैंडिडेट फिजिकल टेस्ट 

नगर सैनिक भर्ती में फिजीकल टेस्ट के लिए 16 सिंतबर से 1 अक्टूबर तक भर्ती प्रकिया पूरी होगी, जिसमें 21 हजार युवा अपनी किस्मत अजमाएंगे। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं के डीआईजी एसके ठाकुर ने बताया कि हर दिन 1500 कैंडिडेट फिजिकल टेस्ट में भाग लेंगे, इसमें कुल 100 अंक निर्धारित किए गए हैं।

Chhattisgarh Recruitment 2024

इसमें मेल कैंडिडेट के 100 एवं 800 मीटर दौड़, लंबी कूद और ऊंची कूद की प्रतियोगिता रखी गई हैं। वहीं फिमेल कैंडिडेट के लिए 100 मीटर दौड़ को छोड़कर बाकी तीनों प्रतियोगिताएं होंगी। सभी कैंडिडेट को कॉल लेटर में समय के हिसाब से जानकारी दी गई हैं।

जिलेवार पदों की संख्या (200) पदों के लिए

  • बिलासपुर-75
  • मुंगेली – 25
  • गौरेला-पेंड्रा- मारवाही-25
  • रायगढ़- 25
  • कोरबा -25
  • जांजगीर- 25

आवश्यक दस्तावेज

  • जाति प्रमाण
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • रोजगार कार्यालय पंजीयन,
  • एनसीसी सी सर्टिफिकेट
  • हेवी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस,
  • संभाग स्तरीय/उच्च स्तर के खेलकूद प्रतियोगिता प्रमाण पत्र

उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के दौरान इन डाक्यूमेंट्स को साथ में लाना जरूरी हैं। मैदान में परीक्षण के दौरान कलेक्टर-एसपी के द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा।

कलेक्टर-एसपी के द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लिया

Chhattisgarh Recruitment 2024

बता दें कि, सोमवार 9 सिंतबर को जिले के कलेक्टर-एसपी ने अधिकारियों के साथ मैदान का निरीक्षण किया। भर्ती मैदान के दौरान जरूरी व्यवस्था, मेडिकल टीम, पेयजल, कूड़ादान चलित शौचालय, कानून व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर डीएफओ सत्यदेव शर्मा, जिला पंचायत सीईओ रामप्रसाद चौहान, एसडीएम ज्योति पटेल, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

 

 

 

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.