CHHATTISGARH NEWS
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अध्यक्षता में 20 सिंतबर को कैबिनेट में बैठक होने वाली हैं। इस बैठक में नक्सलवाद, धान खरीदी और राजोत्सव आदि मुद्दो को लेकर फैसला लेने की संभावना हैं। इसके लिए मुख्य सचिव ने सभी विभागों से प्रस्ताव मांगे हैं।
kawardha violence case: ASP विकास कुमार सस्पेंड, आरोपी की जेल में मौत, 10 लाख देने की घोषणा
सरकारी कर्मचारी की डीए को लेकर भी चर्चा
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के मुखिया सीएम साय 20 सिंतबर को नया रायपुर के महानदी भवन में 11.30 बजे कैबिनेट की बैठक लेंगे। इस बैठक में नक्सलवाद, धान खरीदी और राजोत्सव मुद्दो लेकरअहम फैसले सुना सकते हैं। इसके साथ ही सरकारी कर्मचारी की डीए को लेकर भी चर्चा की सकती हैं। क्योंकि कर्मचारी डीए बढ़ाने को लेकर 27 सिंतबर को आंदोलन का ऐलान किया हैं।
CHHATTISGARH NEWS
दूसरी कैबिनेट बैठक
बता दें कि सीएम साय ने पहली कैबिनेट बैठक 7 अगस्त को ली थी, जिसमें गुरूघासीदास तमोर पिंगला को देश का तीसरा बड़ा टाइगर रिर्जव के रूप में ऐलान किया था। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में टाइगर रिर्जव की संख्या 4 हो गई हैं।