Chhattisgarh News
रायपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस की योजना को लेकर जानकारी दी। उनका इनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ये नक्सलियों की मौत मामले में, कहती दिखीं- शहीदों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। इसी मुद्दे पर उन्होंने कहा की भाजपा काट छांटकर करके गलत बयान चलाने का काम करती है।
आगे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा की हमने कांग्रेस के पूरे नेतृत्व को इन्हीं नक्सलियों के हाथ खोया था। साल 2013 झीरम घाटी में हिंसा हुई थी। क्या ऐसे नक्सलियों के साथ हमारी जरा सी भी सहानुभूति हो सकती है?
श्रीनेत ने कहा कि कांग्रेस ने अपने दो-दो प्रधानमंत्रियों को हिंसा की बलिवेदी में चढ़ते हुए देखा है। प्रदेश की बीजेपी सरकार कुत्सित है. बीजेपी मेरे बयान को लीपापोती करके चलाने का काम कर रही है।
Chhattisgarh News
यह है पूरा मामला
बता दें कि मंगलवार को कांकेर में पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को ढेर किया। इस मुठभेड़ पर कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने विवादित बयान दिया।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए मुझे लगता है कि इसकी गहन जांच होनी चाहिए और उन सब लोग जो शहीद हुए, हमारे कुछ सुरक्षा कर्मी भी घायल हुए हैं, उन सबको हमारी संवेदना है। इसमें कोई राजनीति का सवाल ही नहीं है। इस बयान के बाद छत्तीसगढ़ में सियासत गरमा गई है।