Chhattisgarh News
रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं ऐसे में राजनीतिक पार्टियों में सरगर्मी तेज़ होने लगी है। राजनीतिक पार्टियां जोरोशोरों से तैयारियों में लग गयी है। सभी दाल अपने को मज़बूत बनाने में लगें हुए है वहीं नेताओं का दल बदलने का भी दौर जोरोशोरों से जारी है।
ऐसे में अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। खबरों के अनुसार कांग्रेस के दो पूर्व विधायक विधान मिश्रा और प्रमोद शर्मा भाजपा में शामिल होने वाले हैं। इसको लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है।
Chhattisgarh News
हालांकि छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने इस खबर को खारिज कर दिया है। कांग्रेस के पूर्व विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के मामले पर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, कांग्रेस का कोई नेता भाजपा में शामिल नहीं होगा। ये निराधार हैं। जिनके नाम चल रहे हैं, वो आया राम गया राम हैं।
Chhattisgarh News
बता दें, पिछले साल जोगी कांग्रेस से विधायक प्रमोद शर्मा विधानसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे। लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। बलौदाबाजार से प्रमोद शर्मा की जगह शैलेष नितिन त्रिवेदी को टिकट दिया गया था। वहीं विधान मिश्रा काफी वक्त से कांग्रेसी रहे हैं।