Chhattisgarh cm Vishnu deo sai government one year complete
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीएम विष्षुदेव साय की सरकार कल 13 दिसंबर को 1 साल पूरा करने जा रही है। इस मौके पर सीएम ने अपने 10 मंत्रियों के साथ रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस कॉन्फ्रेंस में सीएम साय ने एक साल में किए गए कार्यो का लेखा-जोखा पेश किया। इसके आलावा विष्णु की पाती का विमोचन भी किया गया।
जानकारी के मुताबिक, भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने पर सीएम साय ने गुरूवार को एक प्रेस कॉन्प्रेस किया। जिसमें सीएम साय ने पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने एक साल के कार्यों का लेखा जोखा पेश किया। जिसमें प्रधानमंत्री आवास और महतारी वंदन योजना का रिपोर्ट कार्ड जारी किया।
Chhattisgarh cm Vishnu deo sai government one year complete
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद
सीएम साय ने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि, कल 13 दिसंबर को सरकार एक साल पूरा करने जा रही है। इस अवसर पर सरकार जनादेश परब मनाने जा रही है। सीएम साय ने कहा कि पहला साल विकास को समर्पित रहा है। इस आयोजन में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद थे।
सीएम साय ने कहा, “पिछली सरकार में विश्वास का संकट था। हम देवतुल्य छत्तीसगढ़ की जनता का आभार व्यक्त करते हैं। जनता ने मोदी की गारंटी पर विश्वास कर जनादेश दिया, और हमने उस विश्वास को बनाए रखते हुए अपने वादे पूरे किए। प्रदेश अब सुशासन की दिशा में आगे बढ़ रहा है और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।”