Chattisgrah crime news
सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती में जिले में एक पति ने अपनी पत्नि की गला दबाकर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के बाद पति घर के बाहर टहलता रहा। उसके बड़े भाई ने शव को देखा तो पुलिस को इस घटना की सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला डभरा इलाके की है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी हुलेश साहू(28) ने अपने पत्नी संतोषी साहू की गला दबाकर हत्या कर दी। पत्नी का जेठ से बात करना पसंद नही था। हुलेश जब घर लौटा तो उसकी पत्नी संतोषी अपने से जेठ से बात कर रही रही थी। इस बात पर हुलेश भड़क गया और हत्या कर दी।
Chattisgrah crime news
जेठ से बात करने के पर पति – पत्नी के बीच विवाद
इस घटना के बाद पुलिस ने हुलेश के गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर हुलेश ने बताया कि उसने पत्नी संतोषी को अपने बड़े भाई प्रहलाद साहू से बात करने के लिए मना किया था। लेकिन घर में एक साथ रहने के कारण उन दोनों की बातचीत होती रहती थी।
CG Big Crime News : सौतेले पिता और सगी मां ने की 4 साल के मासूम की बेरहमी से हत्या
गुस्से में पती ने पत्नी को गला दबाकर की हत्या उंगली काटी
आरोपी हुलेश ने बताया कि वह काम के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहता है। वही शनिवार रात को जब घर पहुंचा तो पत्नी को अपने बड़े भाई से बात करते हुए देख लिया। इस दौरान हुलेश और संतोषी के विवाद शुरू हो गया। हुलेश ने संतोषी को थप्पड़ जड़ दिया। गुस्से में संतोषी ने हुलेश की उंगली कांट दी। जिसके कारण हुलेश ने संतोषी की गला दबाकर हत्या कर दी।
Chattisgrah crime news
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वारदात को अंजाम देने आरोपी हुलेश गर के बाहर टहलने लगा। इस दौरान उसके बड़े भाई प्रहलाद ने हुलेश से पूछा तो उसने कुछ नही कहा। फिर प्रहलाद ने कमरे में जाकर देखा तो संतोषी मृत पड़ी हुई थी। इस घटना की सूचना प्रहलाद ने पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने शव को कबजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही आरोपी को हुलेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।