Chandipura Virus
कोरोना के बाद देश में चांदीपुरा वायरस ने आतंक मचा रखा है। इसका सबसे ज्यादा प्रकोप गुजरात में देखने को मिल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गुजरात में तीन सप्ताह से चांदीपुरा वायरस का कहर जारी है। जिसमे अब तक 44 बच्चों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही चांदीपुरा वायरस के 124 मामले दर्ज किए गए हैं।
वहीं गुजरात के अलावा देश के मध्य प्रदेश और राजस्थान में इस वायरल का प्रकोप देखने को मिल रहा है। चांदीपुरा वायरस की खबर आने के बाद से पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। देश की सभी हेल्थ एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। आपको बता दें कि अब तक दर्ज किए गए चांदीपुरा वायरस के 124 मामलों में से 12 साबरकांठा से, 6 अरावली से, 2 महिसागर से, 6 खेड़ा से, 7 मेहसाणा से, राजकोट से 5, सुरेंद्रनगर से 4, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन से 12,
Chandipura Virus
गांधीनगर से 6, पंचमहाल से 15, जामनगर से 6, मोरबी से 5, गांधीनगर कॉर्पोरेशन से 3, छोटा उदयपुर से 2, दाहोद से 2, वडोदरा से 6, नर्मदा से 2, बनासकांठा से 5, वडोदरा कॉर्पोरेशन से 2, भावनगर से 1, देवभूमि द्वारका से 1, राजकोट कॉर्पोरेशन से 4, कच्छ से 3, सूरत कॉर्पोरेशन से 2, भरूच से 3, अहमदाबाद से 1 और जामनगर कॉर्पोरेशन से 1 मामला सामने आये है।
इन जगहों के लोंगो की हुई मौत
इसके साथ ही अगर बात मरने वाले मरीजों की करें तो जिन 44 चांदीपुरा वायरस मरीजों की मौत हुई है उनमें साबरकांठा से 2, अरावली से 3, महिसागर से 2, खेड़ा से 2, मेहसाणा से 2, राजकोट से 3, सुरेंद्रनगर से 1, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन से 4, गांधीनगर से 2, पंचमहाल से 5, जामनगर से 2, मोरबी से 3, गांधीनगर कॉर्पोरेशन से 2, दाहोद से 2, वडोदरा से 1, नर्मदा से 1, बनासकांठा से 3, वडोदरा कॉर्पोरेशन से 1, देवभूमि द्वारका से 1, सूरत कॉर्पोरेशन से 1 और जामनगर से 1 मरीज शामिल हैं।