spot_img
Tuesday, November 4, 2025

Big Railway Accident : छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा…! बिलासपुर के पास पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से टकराई…6 की मौत, दर्जनभर घायल…यहां देखें जारी हेल्पलाइन...

बिलासपुर, 04 नवंबर। Big Railway Accident : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार शाम एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार, शाम करीब...

Latest Posts

CG Shaurya Medal 2025 : छत्तीसगढ़ शौर्य पदक…वीरता और बलिदान को सलाम…! 14 जांबाज शहीद पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित…यहां देखें List

रायपुर, 01 नवंबर। CG Shaurya Medal 2025 : छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य स्थापना दिवस 5 नवंबर के अवसर पर ड्यूटी के दौरान अदम्य साहस और बहादुरी दिखाने वाले पुलिस अधिकारियों और जवानों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इस वर्ष कुल 14 पुलिसकर्मियों का चयन ‘छत्तीसगढ़ शौर्य पदक वर्ष 2025’ के लिए किया गया है।

शहीद एएसपी आकाश राव गिरपुंजे का नाम सबसे ऊपर

सूची में सबसे पहला नाम है शहीद आकाश राव गिरपुंजे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुकमा, जिन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कर्तव्यपालन के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया। उनके नेतृत्व और साहस ने पुलिस बल में नई प्रेरणा का संचार किया है।

राज्योत्सव स्थल पर होगा अलंकरण समारोह

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 5 नवंबर को रायपुर स्थित राज्योत्सव स्थल में आयोजित अलंकरण समारोह में मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारी इन वीर पुलिसकर्मियों को ‘छत्तीसगढ़ शौर्य पदक’ से सम्मानित करेंगे।

‘छत्तीसगढ़ शौर्य पदक 2025’ पाने वाले पुलिसकर्मियों की सूची

  1. शहीद आकाश राव गिरपुंजे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक- सुकमा
  2. निरीक्षक धरम सिंह तुलावी- बीजापुर
  3. सहायक उप निरीक्षक गोपाल बोड्डू- बीजापुर
  4. शहीद प्रधान आरक्षक (308) बीरेन्द्र कुमार शोरी- नारायणपुर
  5. महिला आरक्षक (1257) निशा कचलाम, बस्तर फाइटर्स- नारायणपुर
  6. आरक्षक (1556) विजय पुनेम- बीजापुर
  7. आरक्षक (295) रामेश्वर ओयामी- दंतेवाड़ा
  8. आरक्षक (1286) राजू लाल मरकाम, बस्तर फाइटर्स- दंतेवाड़ा
  9. आरक्षक (1396) समलू राम सेठिया, बस्तर फाइटर्स- दंतेवाड़ा
  10. आरक्षक (1224) दुला राम कोवासी, बस्तर फाइटर्स- दंतेवाड़ा
  11. आरक्षक (224) मोहन लाल करटम- दंतेवाड़ा
  12. आरक्षक (1316) संतोष मुरामी, बस्तर फाइटर्स- दंतेवाड़ा
  13. आरक्षक (1380) मनोज यादव, बस्तर फाइटर्स- दंतेवाड़ा
  14. आरक्षक (1232) जामू रामको, बस्तर फाइटर्स- दंतेवाड़ा

राज्य के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि

यह सम्मान उन जांबाज पुलिसकर्मियों की वीरता, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है, जिन्होंने प्रदेश में शांति, सुरक्षा और नक्सलवाद के खात्मे के लिए अपना जीवन समर्पित किया। ‘छत्तीसगढ़ शौर्य पदक 2025’ न केवल इन बहादुर सपूतों के साहस का गौरव है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों को भी कर्तव्यनिष्ठा और देशभक्ति की प्रेरणा देगा।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.