CG Congress Samvidhan Bachao Rally
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में कांग्रेस ने ‘संविधान बचाओ रैली’ के जरिए अपने बड़े राजनीतिक अभियान का आगाज़ किया। इस रैली में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए, जिनमें प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, धनेन्द्र साहू, ताम्रध्वज साहू, मोहन मरकाम, सत्यनारायण शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं को टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने जातिगत जनगणना को कांग्रेस की जीत बताया और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार संविधान बदलने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को एक हजार रुपये देकर असल अधिकारों से वंचित किया जा रहा है।
CG Congress Samvidhan Bachao Rally
वहीं प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने अपने भाषण में कहा कि यह अभियान सिर्फ भाषण देने के लिए नहीं, बल्कि संविधान की रक्षा के लिए जनजागरण का माध्यम है। उन्होंने भारतीय सेना की सराहना करते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं को सेना के पराक्रम का सम्मान करना चाहिए, न कि अपमान।
झीरम घाटी और पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए बघेल ने बीजेपी और केंद्र सरकार की सुरक्षा नीतियों पर सवाल उठाए और कहा कि कांग्रेस के नेताओं को सुरक्षा नहीं दी गई। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की लेकिन सीजफायर को अमेरिका के दबाव में लिया गया फैसला बताया।
CG Congress Samvidhan Bachao Rally
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी संविधान की रक्षा को सबसे बड़ी चुनौती बताया और कहा कि पार्टी जिला स्तर से लेकर घर-घर तक जाएगी।
बता दें कि यह रैली तीन चरणों में चलने वाले कांग्रेस के अभियान की पहली कड़ी है। दूसरा चरण विधानसभा स्तर पर और तीसरा चरण घर-घर जाकर जनजागरूकता फैलाने का होगा। इस अभियान के जरिए कांग्रेस एससी बेल्ट में अपने जनाधार को मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही है, खासकर जांजगीर जैसी महत्वपूर्ण लोकसभा सीटों पर फिर से पकड़ बनाने के लिए।