BJP MLA folded hands in front of ASP in MP
मऊगंज। मध्य प्रदेश में मऊगंज जिले के एक BJP विधायक का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इसमें विधायक को एक सीनियर पुलिस अफसर के पैरों में गिरते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में BJP विधायक उन पर यह आरोप लगाते हुए कर रहे कि कुछ पुलिसकर्मी गुंडों से उनकी ‘हत्या’ करवाना चाहते हैं. बीजेपी विधायक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से सामने अपना दंडवत होकर फर्श पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, BJP विधायक प्रदीप पटेल अपने समर्थकों के साथ कल गुरूवार (9 अक्टूबर) को ASP कार्यालय पहुंचे। जैसे ही विधायक केबिन में प्रवेश करते हैं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे खड़े होकर उनसे पूछते हैं कि उन्हें क्या समस्या है। विधायक ने हाथ जोड़कर कहा कि कोई विशेष समस्या नहीं है, लेकिन आप मुझे गुंडों से मरवा दीजिए। इसके बाद, प्रदीप पटेल एएसपी अनुराग के सामने दंडवत फर्श पर लेट जाते है।
BJP MLA folded hands in front of ASP in MP
BJP विधायक ASP सामने हुए दंडवत
BJP विधायक को ऐसा करते हुए ASP भी घबरा गए। उन्बोंने कहा, सर ऐसा मत कीजिए। उसके बाद विधायक प्रदीप पटेल ने उनसे कहा कि मऊगंज पूरी तरह से नशे की चपेट में आ गया है। अएदिकतर गांवों में अवैध शराब, और गांजे का कारोबार चल रहा है, जिससे आम इंसान भी सुरक्षित नहीं है। वही नशे की वजह से आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
नशे के खिलाफ पत्र लिखे, कोई कार्रवाई नहीं
विधायक प्रदीप पटेल ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने कई बार पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखे, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस वजह से परेशान होकर वे एएसपी ऑफिस पहुंचे।
BJP MLA folded hands in front of ASP in MP
SP ने कहा- एक विशेष टीम गठित
BJP विधायक के वीडियो की जानकारी मिलते मऊगंज के SP रसना ठाकुर ने ही कहा कि प्रदीप पटेल ने नशे के खिलाफ शिकायत पत्र दिए थे, और हाल ही में इस पर कार्रवाई भी की गई है। साथ ही, इसके लिए एक विशेष टीम गठित की जा रही है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने साधा निशाना
वही इस वीडियो के बाद कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने जमकर निशाना साधते हुए कहा है। उन्होंने कहा- कि मऊगंज से BJP विधायक प्रदीप पटेल पुलिस अधिकारियों के सामने दंडवत होकर अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। विधायक को अपनी सुरक्षा के लिए दंडवत होना पड़े तो बहन-बेटियों एवं आमजन की पुलिस कैसे सुरक्षा करेगी ?