BJP flag will wave in every house of Chhattisgarh
रायपुर. लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने हर घर में भाजपा का झंडा लहराने का संकल्प लिया है, अप्रैल के अंत में चुनाव होने है ऐसे में इस कार्य को तेजी से करने पार्टी के कार्यकर्ता तैयारी में जूट गए है, भाजपा प्रदेश महामंत्री रामजी ने बताया कि प्रदेश के 40 लाख लाभार्थियों के घर-घर 1.08 लाख पार्टी कार्यकर्ता जाकर प्रधानमंत्री मोदी का पत्र, स्टीकर और केंद्र सरकार की योजनाओं का पत्रक भी पहुँचाएंगे.
बीजेपी प्रदेश महामंत्री रामजी भारती ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की योजना को लेकर बीजेपी लाभार्थियों तक पहुंच रही है, नमो एप के माध्यम से भी जानकारी दे रहे है, एक लाख 8 हजार कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर काम कर रहे है, 40 लाख लाभार्थियों का डाटा उपलब्ध है, बीजेपी पार्टी को लेकर कार्यकर्ता सर्वे कर रहे है, मंडल स्तर पर जाकर कार्यकर्ता काम कर रहे हैं.

रामजी भारती ने कहा पीएम आवास, उज्जवला गैस जैसी योजनाओं को लेकर कार्यकर्ता लाभार्थियों तक पहुंच रहे हैं, सभी कार्यकर्ता व नेता बूथ स्तर पर जाकर लाभार्थियों से संपर्क करेंगे, 25 फरवरी से बीजेपी के कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी, मार्च भर कार्यक्रम चलते रहेगा.
वही भाजपा कार्यालय में रविवार को बीजेपी के मोर्चा प्रकोष्ठ की बैठक हुई, मोर्चा प्रकोष्ठ के सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को टास्क दिया गया, अलग अलग मोर्चा प्रकोष्ठ के 1500 सदस्यों को टास्क दिया गया है कि प्रत्येक कार्यकर्ता को 200 परिवारों तक पहुंचना है, हर प्रकोष्ठ का कार्यकर्ता 10 घरों में पार्टी का झंडा लगाएंगे, बैठक में शामिल बीजेपी प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने ये जानकारी दी है.