AB News

Bilaspur Cyber Fraud : बिलासपुर में गिफ्ट के नाम पर युवती से 6.25 लाख की साइबर ठगी, विदेशी दोस्त बनकर रचा गया जाल

Bilaspur Cyber Fraud

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक बार फिर साइबर ठगों ने सोशल मीडिया के ज़रिए एक युवती को अपना शिकार बना लिया। यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवती से महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा देकर 6.25 लाख रुपये की ठगी की गई है।

खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने पहले सोशल मीडिया पर खुद को विदेशी नागरिक बताकर युवती से दोस्ती की। धीरे-धीरे विश्वास जमाकर उसने कहा कि वह युवती को हीरे की अंगूठी और महंगे गिफ्ट भेज रहा है। कुछ समय बाद युवती को एक फोन आया, जिसमें खुद को कस्टम विभाग का अधिकारी बताने वाले व्यक्ति ने कहा कि गिफ्ट में महंगे गहने हैं और उसे छुड़ाने के लिए कस्टम ड्यूटी देनी होगी।

भरोसे में आकर युवती ने अलग-अलग किस्तों में कुल 6 लाख 25 हजार रुपये बताए गए बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। लेकिन जब गिफ्ट नहीं पहुंचा और आरोपी के नंबर बंद हो गए, तो उसे समझ में आया कि उसके साथ धोखा हुआ है। इसके बाद पीड़िता ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

READ MORE – CG Congress Samvidhan Bachao Rally : जांजगीर से संविधान बचाओ अभियान का आगाज़, भूपेश, पायलट और महंत का बीजेपी पर तीखा हमला, एससी बेल्ट पर कांग्रेस की नज़र….

 

Exit mobile version