spot_img
Tuesday, October 21, 2025

Police Memorial Day : शहीद जवानों को राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि…! यहां देखें Video

रायपुर, 21 अक्टूबर। Police Memorial Day : राजधानी रायपुर स्थित चौथी वाहिनी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, माना परिसर में आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर...

Latest Posts

Bijapur-Kanker Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सल ऑपरेशन, सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Bijapur-Kanker Naxal Encounter

दंतेवाड़ा/बीजापुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। दंतेवाड़ा और बीजापुर की सीमाओं पर सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ आज सुबह 8 बजे से जारी है, जिसमें दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।

कैसे हुई मुठभेड़?

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों की टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत इस इलाके में सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी। जैसे ही जवान जंगल के अंदर पहुंचे, वहां छिपे नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया। वहीं मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। पुलिस और सुरक्षाकर्मी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई अन्य नक्सली बचकर भाग न पाए।

Bijapur-Kanker Naxal Encounter

नक्सल विरोधी अभियान तेज़

बता दें कि छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों द्वारा लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाए जा रहे हैं। बीते कुछ महीनों में पुलिस ने कई बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है, जिनमें कई नक्सली मारे गए हैं और कई ने आत्मसमर्पण भी किया है।

गृह मंत्रालय की नजर

गौरतलब है कि सरकार नक्सलवाद को खत्म करने के लिए कड़े कदम उठा रही है। हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा था कि 2026 तक देश को नक्सल मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

read more – Delhi Budget 2025 LIVE Update : दिल्ली विधानसभा में आज भाजपा सरकार ने 27 साल बाद पेश किया पहला बजट, महिलाओं और शिक्षा पर जोर

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.