spot_img
Thursday, May 1, 2025

LPG CYLINDER : 1 मई से सस्ता हुआ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर, घरेलू एलपीजी के दाम यथावत

LPG CYLINDER दिल्ली/रायपुर। इंडियन ऑयल ने 1 मई 2025 से एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों में बदलाव किया है। इस बार केवल 19 किलो वाले...

Latest Posts

Bihar Jehanabad Stampede : सावन सोमवार में बिहार के सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में बड़ा हादसा, दर्शन करने आये कांवरियों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज, 3 महिलाओं समेत 7 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

Bihar Jehanabad Stampede

जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद में सावन की चौथी सोमवार पर श्रावणी मेले में बड़ा हादसा हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक मखदुमपुर के बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ मचने से सात लोगों की मौत हो गई। प्रशासन ने सात लोगों की मौत की पुष्टि की है। वही अन्य 35 लोग घायल हो गए हैं।

यह घटना रविवार की रात 12 बजे की है जब सावन की चौथी सोमवारी के मौके पर बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि धक्का-मुक्की होने लगी। देखते ही देखते भगदड़ मच गई।

जिसमे हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हैं। घायलों को जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है।

तो एक तरफ मृतक के परिजनों ने कहा- ‘बराबर पहाड़ी पर श्रद्धालु एक तरफ से उतर और दूसरी तरफ से चढ़ रहे थे। आपा-धापी में भगदड़ मच गई। प्रशासन के लोग लाठी भांजने लगे। जिस कारण ये घटना घटी है।’

बता दें कि सावन के दौरान इस मंदिर में श्रद्धालुओं की खासा भीड़ लगी रहती है। दूर-दूर से लोग यहां आते हैं. आज सावन के सोमवार के दिन यहां काफी लोग पूजा के लिए आए थे और ऐसे में ये हादसा हो गया।

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.