Big drug network exposed in Raipur
रायपुर। रायपुर पुलिस को नशे के अवैध काम में लगे तस्करों की गैंग को पकड़ने में कामयाब मिली है। गैंग के गुर्गों ने राजधानी में ड्र्ग्स सप्लाई चेन का खुलासा करते हुए होटल शैमराक ग्रीन्स और धोतरे मैरिज पैलेस से ड्रग सप्लाई करने का खुलासा किया है।
गौरतलब है कि क्राइम ब्रांच ने कुसुम हिंदुजा और चिराग शर्मा को धोतरे मैरिज गार्डन के एक रूम में छापा मारकर पकड़ा है। उनसे पूछताछ के बाद शैमराक होटल में छापा मारकर आयुष अग्रवाल और महेश सिंग को भी दबोचा गया है।
क्राइम ब्रांच ने आरोपियों से पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। पता चला कि यह गैंग वाट्सएप ग्रुप से ड्रग्स सप्लाई कर रहा था और लेनदेन भी इसी के जरिए किया जा रहा था।
Big drug network exposed in Raipur
पकड़े गए आरोपियों से 17 छोटे जिप पैकेट्स में 2100 मिलीग्राम एमडीएमए एवं 6600 मिलीग्राम कोकीन मिली है। इनकी कीमत बाजार में 45 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है। इसके अलावा आरोपियों से इलेक्ट्रानिक तराजू और मोबाइल फोन के अलावा एक आडी कार भी जब्त की गई है, जो दिल्ली पासिंग है।
छापेमारी में कौन कौन शामिल
अफसरों ने बताया कि एएसपी क्राइम संदीप मित्तल और डीएसपी क्राइम संजय सिंह की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई में खम्हारडीह टीआई श्रुति सिंह तथा क्राइम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर परेश पांडेय के अलावा एसआई सतीश पुरिया और मुकेश सोरी, एएसआई मो कय्यूम, के साथ नोहर देशमुख और तेलीबांधा थाने से ज्योति कुर्रे शामिल थे।