Baloda bazar crime news
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार जिले के तहसील लवन क्षेत्र ग्राम पंचायत मरदा में एक बाड़ा के अंदर 14 गायों की मौत हो गई है। जिसमें 10 बछड़ा एवं 04 गाय शामिल हैं। इसकी पुष्टि कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर बनी जांच दल ने की है। इस मामले में पुलिस ने लापरवाही बरतने वाले चार लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि किसान समिति की लापरवाही से 14 मवेशियों की मौत हुई है। यह किसान समिति घुमंतू मवेशियों को पकड़ने एवं उन्हें एक स्थान में रखने के लिए बनाई गई है।
जांच दल को 2 अगस्त को प्रातः सूचना मिली की थाना लवन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मरदा एक बाड़ा मकान में कुछ मवेशी मृत हो गए हैं। जिससे तेज दुर्गंध आ रही है। उक्त सूचना मिलने पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम घटनास्थल ग्राम मरदा पहुंची। जहा घटनास्थल के एक कमरे में मवेशी मृत हालत में थे,जिसमें से तेज दुर्गंध आ रही थी। वही मवेशियों के दो-तीन दिन पहले मृत होने की संभावना जताई गई।
Baloda bazar crime news
उक्त घटना के संबंध में ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान पाया गया कि ग्राम में फसलों की सुरक्षा हेतु घुमंतू मवेशियों को रखने के लिए एक मकान को चिन्हित किया गया था। जिसमें घुमंतू मवेशियों को पकड़कर रखने तथा इनकी देखरेख हेतु ग्राम स्तर पर ही एक निजी समिति बनाया गया था। मकान में तीन कमरे थे। जिसमें से तीसरे कमरे में मृत मवेशियों के शव पाए गए हैं।
ग्रामीणों के बताएं अनुसार तीसरे कमरे में बदबू आने पर कमरे का सिटकनी खोलने पर गायों के मृत होने की जानकारी प्राप्त हुई। उक्त प्रकरण में ग्राम मरदा में घुमंतु मवेशियों को पकड़ने एवं उसकी देखरेख के लिए बनाए गए किसान समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों के विरुद्ध थाना लवन में धारा- पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 ज,झ एवं छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण नियम 2014 की धारा 09 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Baloda bazar crime news
विवेचना क्रम में थाना लवन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण के संबंध में 04 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। जिनके विरुद्ध विधिवत कार्रवाई कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। आरोपियों में नाम सुशील कुमार साहू उम्र 50 वर्ष, तेरस राम साहू उम्र 60 वर्ष, लक्ष्मी प्रसाद यादव उम्र 54 वर्ष, राकेश कुमार जांगडे उम्र 49 वर्ष शामिल हैं। चारों आरोपी ग्राम मरदा के ही निवासी हैं। चारों के खिलाफ लापरवाही के आरोप लगे हैं।