spot_img
Thursday, July 17, 2025

Sonali Mishra will be the first woman DG of RPF : रेलवे सुरक्षा बल को पहली महिला डीजी मिली, सोनाली मिश्रा की नियुक्ति से...

Sonali Mishra will be the first woman DG of RPF नई दिल्ली। भारत के रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के इतिहास में पहली बार किसी महिला...

Latest Posts

Baikunthpur District Hospital : कोरिया जिला के बैकुंठपुर जिला अस्पताल में कॉकरोचों का आतंक, सीएमएचओ ने कहा – कोई खतरा नहीं

Baikunthpur District Hospital

कोरिया। बैकुंठपुर जिला अस्पताल में इन दिनों कॉकरोचों के आतंक से मरीज परेशान हैं। जिला अस्पताल के मेल वार्डो में कॉकरोच मरीजों के बिस्तर, टेबल और मरीजों के शरीर मे चढ़ कर घूम रहे है। इस मामले में अधिकारी का कहना है कि कॉकरोचों से कोई खतरा नहीं है। मरीजों के स्वास्थ्य पर कॉकरोच कोई प्रभाव नहीं डाल सकते है।

बैकुंठपुर जिला अस्पताल अक्सर साफ सफाई और अन्य मसलों को लेकर हमेशा सुर्खियां में रहता है। मौजूदा मेल वार्ड में भर्ती मरीज और उनके परिजन इन दिनों कॉकरोच के आतंक से बहुत परेशान हैं। दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन इससे अपना पलड़ा झड़ते हुए नज़र आ रहे है।

READ MORE – ANANT-RADHIKA WEDDING : मुंबई में 12 जुलाई को अनंत-राधिका की शादी, जियो वर्ल्ड सेंटर में 3 दिन चलेंगी रस्में, 14 जुलाई को रिसेप्शन, सामने आया शादी का कार्ड

एक मरीज के परिजनों ने बताया कि 4 दिनों से उनके दादा एडमिड हैं। पूरे मेल वार्ड में कॉकरोंचों यह वह घूमते रहते है। इतना ही नहीं, खाने पीने के रखे समान पर भी ये आ जाते हैं। मजबूरी में खाने से अलग कर खाना पड़ता है। मरीजों ने बताया कि बाथरूम की साफ सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है।

Baikunthpur District Hospital

इस मामले पर सीएमएचओ ने कहा कि कॉकरोचों से मरीजों को कोई खतरा नहीं है। ऐसी अभी तक कोई जानकारी भी नहीं मिली है जिसमें कॉकरोचों ने मरीजों को कोई नुकसान पहुंचाया हो। आचार संहिता का हवाला देते हुए कहा कि, अस्पताल प्रबंधक को निर्देशित किया जाएगा।

केमिकल ट्रीटमेंट कराने के लिए आचार संहिता खत्म होते ही नियम अनुसार केमिकल ट्रीटमेंट कराया जाएगा, तो समस्या खत्म हो जाएगी। जिला अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजन हालातो से मजबूर हैं। इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन से कर रहे हैं, लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। अब देखना होगा कि स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के विधानसभा क्षेत्र में सरकारी अस्पतालों की लापरवाही कब खत्म होती है।

READ MORE – MONSOON ALERT : भीषण गर्मी के बाद केरल में मानसून ने दी दस्तक, जानिए बाकी में कब होगी मानसून की एंट्री

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.