spot_img
Sunday, October 19, 2025

CG News : नहाने गया बच्चा सूखा नदी में डूबा, अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

रायपुर, 18 अक्टूबर। CG News : गरियाबंद ज़िले के फिंगेश्वर क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। नहाने गए एक मासूम बच्चे...

Latest Posts

Anant Radhika Pre-Wedding : अनंत-राधिका की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन का आज तीसरा दिन, फंक्शन में छाई रही सितारों की मस्ती, विदेशी मेहमानों ने जाहिर की खुशी

Anant Radhika Pre-Wedding

गुजरात। गुजरात के जामनगर में जश्न का माहौल बना हुआ है, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का आज तीसरा दिन है। वेडिंग सेलिब्रेशन में आज दो इवेंट्स हैं। पहली थीम टस्कर ट्रेल्स है, जिसमें मेहमानों के लिए दोपहर में लंच का इंतजाम किया गया है।

शाम को दूसरा इवेंट होगा, जिसकी थीम हस्ताक्षर है। रात में इस इवेंट में गेस्ट्स के लिए डांस और सॉन्ग परफॉर्मेंस होंगी, जिसका ड्रेस कोड हेरिटेज इंडियन है। 2 मार्च को सेलिब्रेशन का दूसरा दिन था। इस दिन दोपहर में मेहमानों को जंगल टूर करवाया गया और रात में परफॉर्मेंस हुईं।

Read More – MAHADEV SATTA APP : महादेव ऐप घोटाले मामले मेें आरोपियों को रायपुर कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस, मनी लॉन्ड्रिंग, कोयला घोटाला में भी सुनवाई

Anant Radhika Pre-Wedding

मार्क जुकरबर्ग और बिल गेट्स जैसे कई विदेशी मेहमान पारंपरिक भारतीय परिधान में नजर आए। इस इवेंट में रेड कारपेट का आयोजन भी था, जिसमें सलमान खान, एम.एस.धोनी, महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे और गौतम अडाणी सहित जैसे कई गेस्ट पहुंचे थे। वहीं सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान ने स्टेज पर साथ डांस कर हर किसी का ध्यान खींचा।

शाहरुख खान ने एक स्पीच भी दी। उन्होंने जय श्री राम के उद्धोष के साथ अपनी बात रखनी शुरू की। ईवनिंग सेरेमनी में प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह के साथ डांस परफॉर्मेंस भी दी है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम.एस धोनी ने CSK के अपने एक्स टीम मेट DJ ब्रावो के साथ डांडिया खेला।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.