spot_img
Thursday, May 1, 2025

EARTHQUAKE IN PAKISTAN : पाकिस्तान में जोरदार भूकंप से दहशत, लोग घर छोड़ भागे, म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप से भारी तबाही, 3,770...

EARTHQUAKE IN PAKISTAN पाकिस्तान में 30 अप्रैल 2025 को रात 9:58 बजे जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की...

Latest Posts

Ambikapur News : अंबिकापुर के जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) बच्ची की मौत, 3 माह बाद प्राचार्य पर FIR दर्ज

Ambikapur News

अंबिकापुर। जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) अंबिकापुर के परिसर में तीन माह पहले एक शिक्षिका कलावती की चार वर्षीय बच्ची की भूमिगत पानी टंकी में डूबने से मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने तत्कालीन प्राचार्य शशि सिंह के विरुद्ध धारा 304 (ए) के तहत केस दर्ज किया है।

तीन महीने से अधिक समय तक चली जांच के दौरान पाया गया कि डाइट परिसर की भूमिगत पानी टंकी में ढक्कन नहीं लगा था। ढक्कन के नाम पर परिसर में बेंच के पटरे को असुरक्षित तरीके से रख दिया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक 12 मार्च 2024 को डाइट में आयोजित ट्रेनिंग में शामिल होने लखनपुर ब्लॉक के बेलदगी, भंडारपारा की शिक्षिका कलावती आई थी।

Ambikapur News

कलावती अपनी 4 साल के बेटी ध्वनि को साथ लेकर पहुंची थी, जो परिसर में खेल रही थी। कुछ देर तक ध्वनि नहीं दिखी तो उसकी खोजबीन की गई। न्यायालय में परिवाद के बाद पुलिस पर भी जांच का दबाब था। लगभग साढ़े तीन माह बाद पुलिस ने आखिरकार तत्कालीन प्राचार्य के विरुद्ध एफआइआर दर्ज किया।

खोजबीन के दौरान परिसर में असुरक्षित पानी टंकी के ऊपर रखा कमजोर प्लाई टूटा हुआ मिला। जब भूमिगत पानी टंकी में एक छात्र को उतारा गया तो ध्वनि अचेत अवस्था में मिली। उसे पास के हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था।

पुलिस ने डाइट की तत्कालीन प्राचार्य शशि सिंह के खिलाफ धारा 304 (ए) के तहत अपराध दर्ज किया है। इस मामले में शिक्षिका कलावती ने कोई कार्रवाई नहीं होने पर अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में परिवाद भी दायर किया था। एफआईआर के बाद प्राचार्य के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस चलेगा।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.