spot_img
Monday, October 13, 2025

Bharatmala Project Scam : भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में बड़ा खुलासा…! EOW की विशेष कोर्ट में 7600 पन्नों का चालान पेश…यहां देखें Video

रायपुर, 13 अक्टूबर। Bharatmala Project Scam : छत्तीसगढ़ में भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले से जुड़ी बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW)...

Latest Posts

Actress Father Passed Away : ग्लेमर वर्ल्ड से दुखद खबर…! मोनालिसा के पिता का निधन…फैंस दे रहे श्रद्धांजलि

मुंबई, 05 सितंबर। Actress Father Passed Away : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री मोनालिसा पर इन दिनों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्ट्रेस के पिता का निधन 3 सितंबर (बुधवार) को हो गया, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। पिता के अचानक चले जाने से मोनालिसा गहरे सदमे में हैं। मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता की कुछ अनसीन तस्वीरें और एक भावुक वीडियो साझा किया है, जिसमें उनके पिता मुस्कुराते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने एक इमोशनल पोस्ट लिखकर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा- “कितना मजेदार था… (अर्थराइटिस का दर्द होने के बावजूद)। लेकिन उनका स्ट्रॉन्ग माइंड और पॉजिटिव सोच उन्हें डांस करने के लिए प्रेरित करती थी। मैं तुम्हें बहुत मिस कर रही हूं बाबा… बस ये एक्सेप्ट नहीं कर पा रही हूं कि आप हमारे साथ नहीं हैं।” इससे पहले भी मोनालिसा ने अपने पिता की तस्वीरों के साथ एक मार्मिक संदेश साझा किया था। उन्होंने लिखा, “हमारे प्यारे बाबा, सबसे स्ट्रॉन्ग और फन लविंग इंसान, अब हमारे साथ नहीं हैं। आपकी आंखों में जाते वक्त भी जीवन था बाबा। मैं चाहती हूं कि आपकी मस्तीभरी यादों को ही संजो कर रखूं – आपकी पार्टी, डांस और खाने की चाहत को।”

कलाकारों ने व्यक्त की गहरी संवेदना

मोनालिसा ने यह भी लिखा कि उनके पिता अब किसी और दुनिया से फरिश्ता बनकर उनका ख्याल रखेंगे। उन्होंने भावुक होकर कहा, “अब कोई बर्थडे विश नहीं मिलेगी, न गुड न्यूज के मैसेज, न खाने और मोबाइल रिचार्ज के ऑर्डर… एक खालीपन सा है। लेकिन मुझे पता है आप नहीं चाहेंगे कि मैं रोऊं। शांति से आराम करो बाबा… हमेशा प्यार करूंगी और याद रखूंगी।” मोनालिसा की इस पोस्ट पर उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री (Actress Father Passed Away) से जुड़े साथी कलाकारों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। सोशल मीडिया पर उनके पिता को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। इस दुखद घड़ी में पूरा भोजपुरी सिनेमा जगत मोनालिसा के साथ खड़ा है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.