Actress Father Passed Away : ग्लेमर वर्ल्ड से दुखद खबर…! मोनालिसा के पिता का निधन…फैंस दे रहे श्रद्धांजलि
Shubhra Nandi
Actress Father Passed Away
मुंबई, 05 सितंबर। Actress Father Passed Away : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री मोनालिसा पर इन दिनों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्ट्रेस के पिता का निधन 3 सितंबर (बुधवार) को हो गया, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। पिता के अचानक चले जाने से मोनालिसा गहरे सदमे में हैं।
मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता की कुछ अनसीन तस्वीरें और एक भावुक वीडियो साझा किया है, जिसमें उनके पिता मुस्कुराते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने एक इमोशनल पोस्ट लिखकर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने लिखा- “कितना मजेदार था… (अर्थराइटिस का दर्द होने के बावजूद)। लेकिन उनका स्ट्रॉन्ग माइंड और पॉजिटिव सोच उन्हें डांस करने के लिए प्रेरित करती थी। मैं तुम्हें बहुत मिस कर रही हूं बाबा… बस ये एक्सेप्ट नहीं कर पा रही हूं कि आप हमारे साथ नहीं हैं।”
इससे पहले भी मोनालिसा ने अपने पिता की तस्वीरों के साथ एक मार्मिक संदेश साझा किया था। उन्होंने लिखा, “हमारे प्यारे बाबा, सबसे स्ट्रॉन्ग और फन लविंग इंसान, अब हमारे साथ नहीं हैं। आपकी आंखों में जाते वक्त भी जीवन था बाबा। मैं चाहती हूं कि आपकी मस्तीभरी यादों को ही संजो कर रखूं – आपकी पार्टी, डांस और खाने की चाहत को।”
कलाकारों ने व्यक्त की गहरी संवेदना
मोनालिसा ने यह भी लिखा कि उनके पिता अब किसी और दुनिया से फरिश्ता बनकर उनका ख्याल रखेंगे। उन्होंने भावुक होकर कहा, “अब कोई बर्थडे विश नहीं मिलेगी, न गुड न्यूज के मैसेज, न खाने और मोबाइल रिचार्ज के ऑर्डर… एक खालीपन सा है। लेकिन मुझे पता है आप नहीं चाहेंगे कि मैं रोऊं। शांति से आराम करो बाबा… हमेशा प्यार करूंगी और याद रखूंगी।”
मोनालिसा की इस पोस्ट पर उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री (Actress Father Passed Away) से जुड़े साथी कलाकारों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। सोशल मीडिया पर उनके पिता को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। इस दुखद घड़ी में पूरा भोजपुरी सिनेमा जगत मोनालिसा के साथ खड़ा है।