AB News

Abujhmad Encounter : दंतेवाड़ा के हांदवाडा एनकाउंटर में मारे गये 31 लाख के ईनामी 8 नक्सलियों की हुई पहचान

Abujhmad Encounter

दंतेवाड़ा। अबूझमाड़ के हांदावाडा में मारे गए 8 नक्सलियों की शिनाख्ती की कार्रवाई पूरी हो गई है। मारे गए नक्सलियों में पांच नक्सलियों पर 5-5 लाख के इनामी नक्सली हैं। जब की तीन नक्सली पर 2-2 लाख के इनामी है। मुठभेड़ माँ मारे गए आठो नक्सलियों पर सरकार ने 31 लाख का इनाम रखा था।

read more – IPL 2024 : KKR ने ने जीता आईपीएल 2024 की ट्रॉफी, दोस्तों के साथ जश्न मानते शाहरुख खान-गौरी

गौरतलब है कि 21 मई, 2024 को ‘ऑपरेशन जलशक्ति” के अंतर्गत जिला दंतेवाड़ा , नारायणपुर , बस्तर के डीआरजी एवं बस्तर फ़ाईटर्स के जवान व एसटीएफ़ के सुरक्षा बलो द्वारा संयुक्त ऑपरेशन लांच किया गया था। लगातार 72 घंटे तक सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच में ही रुक रुक कर जारी मुठभेड़ में फ़ायरिंग 8 वर्दीधारी नक्सलियों के शव हथियार, विस्फोटक और दैनिक उपयोग की सामग्री सहित बरामद किए गए थे।

Abujhmad Encounter

मिली जानकारी के अनुसार 72 घंटें तक चले लंबे ऑपरेशन के बाद 800 से ज्यादा जवानों के फोर्स ने नक्सलियों को हांदावाडा के रेखावाया में घेर लिया। मारे गए नक्सलियों में सभी खूंखार नक्सली शामिल है। पांच नक्सलियों पर सरकार ने पांच पांच लाख का इनाम भी रखा था। जब की तीन नक्सलियों पर दो दो लाख का इनाम था।

मुठभेड़ के बाद जवानों ने इलाके में सर्चिंग अभियानम किया जिसमे मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ। एनकाउंटर के बाद मारे गए नक्सलियों के शवों को जवान अपने साथ लेकर इंद्रावती नदी पार कर जिला मुख्यालय पहुंचे।

read more – CYCLONE REMAL : बांग्लादेश के तट से टकराया चक्रवात ‘रेमल’, कोलकाता में तूफानी बारिश, एक की मौत- कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी

 

Exit mobile version