spot_img
Saturday, October 18, 2025

Naked Corpse in Thar : बिग ब्रेकिंग…! रायपुर में थार के अंदर मिली लाश…15 दिन से शो रूम के पास खड़ी थी कार…इलाके में...

रायपुर, 18 अक्टूबर। Naked Corpse in Thar : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टाटीबंध इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 15 दिन...

Latest Posts

Rishi Kapoor Death Anniversary : आखिरी सांस तक फिल्में करना चाहते थे ऋषि कपूर, आइये जानते है कैसा रहा एक्टर का सफर

Rishi Kapoor Death Anniversary

बॉलीवुड में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले मशहूर दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में इंडस्ट्री में कदम रखा था। ऋषि ने जब फिल्मी सफर शुरू किया तो कमाल कर दिया। उन्होंने कई रोमांटिक फिल्में की, जिससे उनकी गिनती रोमांटिक हीरो में होने लगी।

30 अप्रैल, 2020 को 67 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। 2018 में उन्हें कैंसर हुआ था। ऋषि का अमेरिका में 11 महीनों तक इलाज चला था जिसके बाद वे भारत लौट आए थे और यहीं उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली थी। अपने काम को लेकर उनको इतनी दीवानगी थी कि कि अमेरिका में इलाज के दौरान भी वे फिल्ममेकर्स से स्क्रिप्ट मांग कर पढ़ते थे।

ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में 50 साल से भी ज्यादा समय तक काम किया। ऋषि कपूर उस कपूर खानदार से ताल्लुक रखते थे, जिसका इतिहास फिल्म इंडस्ट्री में 100 साल से भी ज्यादा पुराना था। पृथ्वीराज कपूर के पोते और शोमैन राजकपूर के बेटे ऋषि कपूर ने कपूर परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए बेहतरीन फिल्में कीं।

उनकी रोमांटिक छवि और सदाबहार गाने आज भी दर्शकों के जेहन में ताजा हैं। बचपन में अपने पिता राज कपूर की फिल्मों में काम करने से लेकर यंग एज में रोमांस, नीतू कपूर के साथ शादीशुदा जिंदगी और कैंसर से जूझने तक उन्होंने एक लंबा सफर तय किया।

read more – VIRAL VIDEO : मेरठ में शादी की खुशियां में छाया मातम, बहन की शादी में डांस करते समय युवती की मौत का वीडियो वायरल

Rishi Kapoor Death Anniversary

जब ऋषि कपूर को कैंसर होने का पता चला तो उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई। उन्होंने फिल्मों से कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैं कुछ वक्त के लिए मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका जा रहा हूं। मैं अपने शुभचिंतकों से निवेदन करता हूं कि वे मुझे लेकर परेशान ना हों।
लगभग 8 महीने इलाज के बाद जब ऋषि कपूर लौटे तो उन्होंने बताया था कि वह कैंसर मुक्त हो गए हैं और यह उनके परिवार वालों और उनके शुभचिंतकों के साथ की वजह से मुमकिन हुआ है। कैंसर के इलाज के दौरान नीतू कपूर ने ऋषि कपूर का पूरा साथ दिया।

ऋषि कपूर ने अपने फिल्मी करियर की 51 फिल्मों में बतौर सोलो हीरो काम किया था, जिसमें से सिर्फ 11 सुपरहिट रहीं। इसके साथ साथ उन्हें दो हीरो वाली 41 फिल्मों में भी काम करने का मौका मिला, जिनमें से सिर्फ 13 में उनकी लीड भूमिका थी। ’खेल-खेल में’, ‘कभी कभी’, ‘हम किसी से कम नहीं’, ‘बदलते रिश्ते’, ‘आप के दीवाने’, ‘सागर’, ‘अजूबा’, ‘चांदनी’, ‘दीवाना’, ‘दामिनी’, ‘गुरुदेव’, ‘दरार’, ‘कारोबार’, उनकी आखिरी रोमांटिक फिल्म ‘कारोबार’ थी।

Rishi Kapoor Death Anniversary

फिल्मी पर्दे पर ऋषि की पत्नी नीतू कपूर के साथ उनकी जोड़ी खूब सराहा गया। दोनों ने साथ में तकरीबन 12 फिल्मों की। इनकी जोड़ी बॉलीवुड की सबसे हिट जोड़ियों में से एक मानी जाती थी। दोनों ने ‘खेल खेल में’, ‘कभी कभी’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘दुनिया मेरी जेब में’ समेत कई हिट फ़िल्मों में काम किया।

ऋषि कपूर को मिले अवॉर्ड
  • 1970 – नेशनल फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट (मेरा नाम जोकर)
  • 1974 – फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड (बॉबी)
  • 2008 – फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
  • 2009 – रूसी सरकार से विशेष सम्मान
  • 2011 – फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर क्रिटिक अवॉर्ड (दो दूनी चार)
  • 2016 – स्क्रीन लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
  • 2017 – फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड (कपूर एंड संस)

read more – KHANDWA RAIL JUNCTION : बगैर इंजन 200 मीटर तक दौड़ी मालगाड़ी, 5 डिब्बे पटरी से उतरे, कई राज्यों की ट्रेनें प्रभावित

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.