spot_img
Wednesday, April 30, 2025

India Pakistan War Action : इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना ने पोस्ट खाली कीं, झंडे हटाए, पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी बने NSAB चेयरमैन

India Pakistan War Action नई दिल्ली। पुलवामा हमले के ठीक 8 दिन बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर बड़ी हलचल देखी गई है। बुधवार को पाकिस्तान की...

Latest Posts

Five Died In Ahmednagar : महाराष्ट्र के अहमदनगर में बिल्ली को बचाने छह लोग कूदे बायोगैस चेंबर में, दम घुटने कारण पांच की हुई मौत

Five Died In Ahmednagar

अहमदनगर। महाराष्ट्र में अहमदनगर जिले के नेवासा तहसील के वाकड़ी गांव में मंगलवार शाम को एक दुखद घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया एक बिल्ली गोबरगैस के चेंबर में गिर गई थी, जिसे निकालने के लिए छह लोग चेंबर में उतरे थे, जिनमें से पांच की दम घुटने से मौत हो गई।

 

READ MORE – LOK SABHA CANDIDATE LIST : कांग्रेस ने जारी की 6 उम्मीदवारों नई लिस्ट, देखिये किसे कहा से बनाया गया उम्मीदवार

वहीं बेहोश व्यक्ति को अहमदनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में चार पुरुष एक ही परिवार के हैं। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा गया है। मृतकों की पहचान माणिकराव गोविंद काले (65), संदीप माणिक काले (36), अनिल बापूराव काले (58), विशाल अनिल काले (23) और बाबासाहेब पवार (35) के रूप में हुई है।

Five Died In Ahmednagar

प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे पहले एक व्यक्ति गड्ढे में उतरा और छटपटाने लगा। उसे बचाने के लिए एक के बाद एक छह लोग गड्ढे में उतरे। इनमें एक को किसी तरह गांव वालों ने निकला और उसे बेहोशी की हालत में अहमदनगर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया।

घटना की सूचना मिलते ही नेवासा तहसील के कर्मचारी और स्थानीय पुलिस जवान मौके पर पहुंचे। रात में अंधेरा होने की वजह से राहत और बचाव कार्य नहीं किया जा सका। बुधवार की सुबह राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। पांच लोगों के शव बायो गैस के गड्ढे से बाहर निकाले गए। बेहोश विजय काले ( 35) का अहमदनगर जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

READ MORE – CHHATTISGARH NEWS : लगातार फायरिंग से गूंजा PHQ, डिप्रेस्ड सीएएफ जवान ने के 12 राउंड फायर करने से मच गई भगदड़, जानिए क्या है पूरा मामला

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.