spot_img
Tuesday, October 21, 2025

Cornea Damage : दिवाली पर बच्चे के हाथ में फटा पटाखा…! चली गई आंख की रोशनी

बीड, 21 अक्टूबर। Cornea Damage : महाराष्ट्र के बीड शहर में दीपावली के उत्सव के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। सोमवार शाम...

Latest Posts

VIDEO: 10वीं की परीक्षा में खुलेआम कराया गया नकल, स्कूल की बिल्डिंग पर चढ़कर पहुंचाई चीट, देखे आप भी

Cheating was done openly in class 10th exam

हरियाणा शिक्षा बोर्ड (Haryana Board Exams) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं चल रही है, इस बीच कल नूंह जिला में 10 वीं कक्षा के परीक्षा में खुलेआम जमकर नक़ल कराया गया है. लोग दीवार और बिल्डिंग की छत पर चढ़ कर नकल करा रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. देखे आप भी…

जानकारी के मुताबिक़, यह मामला नूंह जिला के तावडू शहर के चंद्रावती स्कूल का है, बीते मंगलवार 5 मार्च को 10 वीं कक्षा की परीक्षा थी, परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही विद्यार्थियों के सहयोगी और परिजनों ने नक़ल कराना शुरू कर दिया, स्कूल की बिल्डिंग पर चढ़कर चीट पहुंचाई जा रही थी. बिना जान की परवाह किये दीवारों पर लोग लटक – लटक कर चढ़ रहे थे, तो वहीँ कोई छत पर रस्सी बांधकर ऊपर चढ़ रहे थे.

VIDEO: 10वीं की परीक्षा में खुलेआम कराया गया नकल, स्कूल की बिल्डिंग पर चढ़कर पहुंचाई चीट, देखे आप भी
VIDEO: 10वीं की परीक्षा में खुलेआम कराया गया नकल, स्कूल की बिल्डिंग पर चढ़कर पहुंचाई चीट, देखे आप भी

इसे भी पढ़े – पेपर लीक करने वालों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग, सैकड़ों अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

इतना ही नहीं परीक्षा केंद्र की दूसरी और तीसरी मंजिल पर खिड़की से पर्चे फेंके जा रहे थे. इस दौरान परीक्षा केंद्र के बाहर खड़ी भीड़ ने वीडियो बना लिया और देखते – देखते यह वीडियो वायरल हो गया, वीडियो के वायरल होते ही हड़कंप मच गया है अब मामलें की जांच शुरु कर दी गई है.

हरियाणा में धड़ल्ले से नकल:दीवार पर चढ़कर लोग बांट रहे पर्चियां

इस मामले में शिक्षा अधिकारी डॉक्टर धर्मपाल ने मीडिया से कहा कि किसी भी सूरत में नकल नहीं करने दी जाएगी, यदि किसी केंद्र पर ऐसा कुछ होता है तो सख्ती कर सूचना बोर्ड को दी जाएगी. साथ ही पुलिस प्रशासन से पुलिस के जवानों की तैनाती बढ़ाने के लिए बात की जायेगी. वही जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल ने कहा मामला संज्ञान में आया है, 10वीं कक्षा की विभिन्न विषयों की परीक्षा के दौरान नकल कराये गए हैं. मामले की जांच जारी है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.