spot_img
Monday, October 13, 2025

Bharatmala Project Scam : भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में बड़ा खुलासा…! EOW की विशेष कोर्ट में 7600 पन्नों का चालान पेश…यहां देखें Video

रायपुर, 13 अक्टूबर। Bharatmala Project Scam : छत्तीसगढ़ में भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले से जुड़ी बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW)...

Latest Posts

Pakistan BNP rally attack: पाकिस्तान में भीषण धमाका, बीएनपी रैली में धमाका, 14 की मौत और 35 घायल, अख्तर मेंगल बाल-बाल बचे

Pakistan BNP rally attack: क्वेटा (पाकिस्तान)। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को एक बार फिर आतंक का साया मंडराया। प्रांत की राजधानी क्वेटा में हुए भीषण धमाके ने पूरे इलाके को दहला दिया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, धमाके में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Pakistan BNP rally attack: पाकिस्तान में भीषण धमाका, बीएनपी रैली में धमाका, 14 की मौत और 35 घायल, अख्तर मेंगल बाल-बाल बचे
Pakistan BNP rally attack: पाकिस्तान में भीषण धमाका, बीएनपी रैली में धमाका, 14 की मौत और 35 घायल, अख्तर मेंगल बाल-बाल बचे
धमाका शाहवानी स्टेडियम के पास उस समय हुआ, जब बलूचिस्तान नेशनल पार्टी (BNP) की ओर से सरदार अताउल्लाह मेंगल की चौथी पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम का समापन हो रहा था। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की बड़ी संख्या मौजूद थी।

अख्तर मेंगल को निशाना बनाने की आशंका

Pakistan BNP rally attackपुलिस और खुफिया एजेंसियों का मानना है कि इस हमले का मुख्य निशाना बीएनपी नेता अख्तर मेंगल और उनका काफिला था। हालांकि, वे बाल-बाल बच गए। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मेंगल का काफिला घटनास्थल से गुजर चुका था और उसके कुछ ही देर बाद एक ज़ोरदार विस्फोट हुआ।

READ MORE: Flood in Chhattisgarh : बलरामपुर में बारिश से टूटा 50 साल पुराना लूतिया डैम, 2 की मौत, 4 लापता

Pakistan BNP rally attack: पाकिस्तान में भीषण धमाका, बीएनपी रैली में धमाका, 14 की मौत और 35 घायल, अख्तर मेंगल बाल-बाल बचे
Pakistan BNP rally attack: पाकिस्तान में भीषण धमाका, बीएनपी रैली में धमाका, 14 की मौत और 35 घायल, अख्तर मेंगल बाल-बाल बचे
BNP प्रवक्ता साजिद तरीन ने मीडिया को बताया कि विस्फोट में पार्टी के 13 सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। कई गंभीर रूप से घायल हैं। प्रवक्ता ने कहा कि “जैसे ही अख्तर मेंगल का वाहन वहां से गुजरा, धमाका हुआ और कई साथी शहीद हो गए।”

अख्तर मेंगल का बयान

Pakistan BNP rally attackहमले के बाद अख्तर मेंगल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी सुरक्षा की पुष्टि की। उन्होंने लिखा— “आपकी दुआओं के लिए शुक्रिया। अल्लाहु अकबर, मैं सुरक्षित हूं। लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं की शहादत ने मुझे तोड़ दिया है। करीब 15 लोग शहीद हुए और कई घायल हुए हैं। उन्होंने मेरे साथ खड़े होकर अपनी जान दी। उनका बलिदान कभी नहीं भुलाया जाएगा। अल्लाह उन्हें जन्नत अता करे और उनके परिवारों को सब्र दे।”
Pakistan BNP rally attack: पाकिस्तान में भीषण धमाका, बीएनपी रैली में धमाका, 14 की मौत और 35 घायल, अख्तर मेंगल बाल-बाल बचे
Pakistan BNP rally attack: पाकिस्तान में भीषण धमाका, बीएनपी रैली में धमाका, 14 की मौत और 35 घायल, अख्तर मेंगल बाल-बाल बचे

सरकार और प्रशासन की प्रतिक्रिया

Pakistan BNP rally attackबलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे “शांति के दुश्मनों की कायराना हरकत” करार दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकियों का मकसद इलाके में दहशत फैलाना और माहौल खराब करना है। उन्होंने घायलों के लिए बेहतरीन इलाज की व्यवस्था करने और मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
Pakistan BNP rally attack: पाकिस्तान में भीषण धमाका, बीएनपी रैली में धमाका, 14 की मौत और 35 घायल, अख्तर मेंगल बाल-बाल बचे
Pakistan BNP rally attack: पाकिस्तान में भीषण धमाका, बीएनपी रैली में धमाका, 14 की मौत और 35 घायल, अख्तर मेंगल बाल-बाल बचे
बुगती ने स्पष्ट किया कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि “इस हमले में शामिल आतंकियों और उनके मददगारों को जल्द से जल्द पकड़कर सजा दी जाएगी।” मुख्यमंत्री ने जांच और रिपोर्ट पेश करने के लिए एक विशेष समिति (Special Committee) भी गठित की है।

घायलों का इलाज जारी

Pakistan BNP rally attack: बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर ने बताया कि अब तक 14 शव और 35 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों को नजदीकी सिविल अस्पताल और मिलिट्री अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, कई की हालत नाज़ुक है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
Pakistan BNP rally attack: पाकिस्तान में भीषण धमाका, बीएनपी रैली में धमाका, 14 की मौत और 35 घायल, अख्तर मेंगल बाल-बाल बचे
Pakistan BNP rally attack: पाकिस्तान में भीषण धमाका, बीएनपी रैली में धमाका, 14 की मौत और 35 घायल, अख्तर मेंगल बाल-बाल बचे

क्वेटा में सुरक्षा कड़ी

Pakistan BNP rally attackधमाके के बाद पूरे क्वेटा शहर में सिक्योरिटी अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने कहा कि इस तरह की हिंसा से जनता का मनोबल नहीं टूटेगा। बलूचिस्तान लंबे समय से आतंकी हमलों की चपेट में रहा है और सरकार लगातार सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने पर काम कर रही है।

READ MORE: Raipur Ganesh Visarjan 2025: रायपुर में गणेश विसर्जन-ईद पर DJ और पटाखों पर बैन, CCTV से होगी निगरानी, 8 सितंबर को निकलेगी झांकी

घटना के बाद पाकिस्तान के विभिन्न राजनीतिक दलों और नेताओं ने भी धमाके की निंदा की है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। क्वेटा में हुआ यह धमाका एक बार फिर साबित करता है कि पाकिस्तान में आतंकी खतरा अभी भी बरकरार है। बीएनपी की रैली को निशाना बनाना दर्शाता है कि आतंकवादी लोकतांत्रिक आवाज़ों को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल सुरक्षा बल पूरे इलाके में अलर्ट पर हैं और जांच जारी है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.