spot_img
Tuesday, October 14, 2025

Bilaspur-Itwari Express : RPF की सतर्कता से 3.37 करोड़ की तस्करी नाकाम…! सोने-चांदी के ढेर से भरा था बैग

बिलासपुरर, 14 अक्टूबर। Bilaspur-Itwari Express : रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की मंडल टास्क टीम, नागपुर द्वारा 11 अक्टूबर को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया...

Latest Posts

Raipur Navodaya School Violence: रायपुर नवोदय में मारपीट विवाद: स्टूडेंट्स बोले-टीचर ने प्राइवेट पार्ट पर किया हमला, प्रिंसिपल बोलीं-एडल्ट कंटेंट देख रहे थे

Raipur Navodaya School Violenceराजधानी रायपुर के माना स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में एक बड़ा विवाद सामने आया है। आरोप है कि कक्षा 10वीं के चार छात्रों के साथ शिक्षक और हॉस्टल वार्डन ने मिलकर गंभीर मारपीट की। छात्रों का कहना है कि शिक्षक ने छाती पर लात मारी और प्राइवेट पार्ट पर भी हमला करने की कोशिश की। वहीं, प्रिंसिपल ने माना कि बच्चों के साथ मारपीट हुई है, लेकिन इसे “जितना बताया जा रहा है उतना गंभीर” नहीं बताया।
Raipur Navodaya School Violence: रायपुर नवोदय में मारपीट विवाद: स्टूडेंट्स बोले-टीचर ने प्राइवेट पार्ट पर किया हमला, प्रिंसिपल बोलीं-एडल्ट कंटेंट देख रहे थे
Raipur Navodaya School Violence: रायपुर नवोदय में मारपीट विवाद: स्टूडेंट्स बोले-टीचर ने प्राइवेट पार्ट पर किया हमला, प्रिंसिपल बोलीं-एडल्ट कंटेंट देख रहे थे

कैसे हुआ विवाद?

Raipur Navodaya School Violenceजानकारी के अनुसार, घटना देर रात करीब 1 बजे की है। हॉस्टल वार्डन राउंड पर निकले थे, तभी उन्होंने एक कमरे से हंसी और बातचीत की आवाज सुनी। अंदर जाकर देखा तो चारों छात्र एक ही मोबाइल पर वीडियो देख रहे थे। वार्डन ने तुरंत शिक्षक डीके सिंह को इसकी जानकारी दी।

read more:Admission in MBBS : फर्जी सर्टिफिकेट से MBBS में दाखिला…! बिलासपुर में 3 छात्राओं ने धोखाधड़ी कर सीटें हथियाईं…जांच शुरू

छात्रों का आरोप है कि जैसे ही शिक्षक कमरे में आए, उन्होंने बिना पूछताछ किए डंडे और रॉड से पिटाई शुरू कर दी। एक छात्र ने दावा किया कि शिक्षक ने उसके प्राइवेट पार्ट पर भी चोट करने की कोशिश की। इस पिटाई में एक छात्र के हाथ-पांव में गंभीर चोटें आईं, यहां तक कि फ्रैक्चर भी हो गया। तीन अन्य छात्रों के शरीर पर भी चोट के निशान पाए गए।
Raipur Navodaya School Violence: रायपुर नवोदय में मारपीट विवाद: स्टूडेंट्स बोले-टीचर ने प्राइवेट पार्ट पर किया हमला, प्रिंसिपल बोलीं-एडल्ट कंटेंट देख रहे थे
Raipur Navodaya School Violence: रायपुर नवोदय में मारपीट विवाद: स्टूडेंट्स बोले-टीचर ने प्राइवेट पार्ट पर किया हमला, प्रिंसिपल बोलीं-एडल्ट कंटेंट देख रहे थे

छात्रों और गार्जियन का पक्ष

Raipur Navodaya School Violenceपीड़ित छात्रों ने बताया कि शिक्षक डीके सिंह अक्सर बच्चों को पीटते रहते हैं। छोटे बच्चों तक को छड़ी से मारना आम बात है। एक छात्र ने कहा, “सर हमेशा हमें डराते-धमकाते हैं। इस बार हद से ज्यादा मारपीट की गई।”
पीड़ित छात्र के पिता एओ लारी ने कहा, मेरे बेटे को इतनी बुरी तरह पीटा गया कि उसके हाथ-पांव टूट गए। अगर बच्चे गलती करते हैं तो अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है, लेकिन इतनी निर्ममता से मारना बिल्कुल गलत है। किसी शिक्षक को यह अधिकार नहीं है।”
Raipur Navodaya School Violence: रायपुर नवोदय में मारपीट विवाद: स्टूडेंट्स बोले-टीचर ने प्राइवेट पार्ट पर किया हमला, प्रिंसिपल बोलीं-एडल्ट कंटेंट देख रहे थे
Raipur Navodaya School Violence: रायपुर नवोदय में मारपीट विवाद: स्टूडेंट्स बोले-टीचर ने प्राइवेट पार्ट पर किया हमला, प्रिंसिपल बोलीं-एडल्ट कंटेंट देख रहे थे

प्रिंसिपल और टीचर का बयान

Raipur Navodaya School Violenceस्कूल की प्रिंसिपल लक्ष्मी सिंह ने स्वीकार किया कि बच्चे मोबाइल पर एडल्ट कंटेंट देख रहे थे और हॉस्टल वार्डन से बहस भी की थी। उन्होंने कहा, “मैं मानती हूं कि किसी भी स्थिति में बच्चों को मारना गलत है, लेकिन इस घटना को उतना गंभीर नहीं माना जा सकता जितना बताया जा रहा है। बच्चों ने मोबाइल फेंक दिया और वार्डन को चुनौती दी थी, इसी कारण टीचर ने गुस्से में पिटाई कर दी।”

read more: Big Breaking: रायपुर में मिला नाबालिग लड़की का शव, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Raipur Navodaya School Violence: रायपुर नवोदय में मारपीट विवाद: स्टूडेंट्स बोले-टीचर ने प्राइवेट पार्ट पर किया हमला, प्रिंसिपल बोलीं-एडल्ट कंटेंट देख रहे थे
Raipur Navodaya School Violence: रायपुर नवोदय में मारपीट विवाद: स्टूडेंट्स बोले-टीचर ने प्राइवेट पार्ट पर किया हमला, प्रिंसिपल बोलीं-एडल्ट कंटेंट देख रहे थे
वहीं आरोपी शिक्षक डीके सिंह ने अपनी सफाई में कहा, “मुझे जानबूझकर अपराधी की तरह पेश किया जा रहा है। बच्चों ने मुझे देखते ही मोबाइल छिपा दिया और भागने की कोशिश की। मैंने सिर्फ अनुशासन बनाए रखने के लिए एक बच्चे को छड़ी से मारा। हां, गलती हुई है, इसके लिए मैं माफी मांगता हूं। लेकिन मैंने रॉड से पिटाई नहीं की और न ही किसी के हाथ-पैर तोड़े।”

प्रशासन की प्रतिक्रिया

Raipur Navodaya School Violenceरायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) हिमांशु भारती ने बताया कि कलेक्टर गौरव सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा, “दोनों पक्षों को सुना जाएगा। अब तक की जानकारी में छात्रों से मारपीट की पुष्टि हुई है। पीड़ित छात्र का स्वास्थ्य लगातार मॉनिटर किया जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई होगी।”
Raipur Navodaya School Violence: रायपुर नवोदय में मारपीट विवाद: स्टूडेंट्स बोले-टीचर ने प्राइवेट पार्ट पर किया हमला, प्रिंसिपल बोलीं-एडल्ट कंटेंट देख रहे थे
Raipur Navodaya School Violence: रायपुर नवोदय में मारपीट विवाद: स्टूडेंट्स बोले-टीचर ने प्राइवेट पार्ट पर किया हमला, प्रिंसिपल बोलीं-एडल्ट कंटेंट देख रहे थे

बड़ा सवाल – अनुशासन या हिंसा?

Raipur Navodaya School Violenceयह पूरा मामला कई सवाल खड़े करता है। क्या शिक्षक बच्चों पर इस तरह हिंसा कर सकते हैं? क्या छात्रों की गलती इतनी बड़ी थी कि उन्हें छड़ी और रॉड से पीटा जाए? शिक्षा का मकसद अनुशासन और संस्कार देना है, लेकिन अगर यह हिंसा में बदल जाए तो बच्चों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है।
बाल संरक्षण कानून भी कहता है कि किसी भी छात्र के साथ शारीरिक हिंसा अनुशासन का तरीका नहीं हो सकता। रायपुर नवोदय की घटना इस बात की याद दिलाती है कि आज भी कई संस्थानों में मारपीट को अनुशासन का पर्याय मान लिया जाता है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.