spot_img
Monday, July 14, 2025

Sonali Mishra will be the first woman DG of RPF : रेलवे सुरक्षा बल को पहली महिला डीजी मिली, सोनाली मिश्रा की नियुक्ति से...

Sonali Mishra will be the first woman DG of RPF नई दिल्ली। भारत के रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के इतिहास में पहली बार किसी महिला...

Latest Posts

Amarnath Yatra road accident : अमरनाथ यात्रा में बड़ा हादसा, तीर्थयात्रियों की तीन बसों की भिड़ंत, 10 से अधिक श्रद्धालु घायल

Amarnath Yatra road accident

कुलगाम। अमरनाथ यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर खुदवानी इलाके में तीर्थयात्रियों के काफिले में शामिल तीन बसों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बसें बालटाल की ओर जा रही थीं।

मिली जानकारी के मुताबिक, ताचलू क्रॉसिंग के पास तीर्थयात्रियों से भरी तीन बसें एक-दूसरे से टकरा गईं। हादसे में 10 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली, स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया।

Amarnath Yatra road accident

सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया गया, जिसके बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए अनंतनाग स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) रेफर कर दिया गया। अधिकारियों के अनुसार, सभी घायलों को हल्की चोटें आई हैं और उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।

गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा में हर वर्ष लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं और सुरक्षा के लिहाज से यात्रा मार्ग पर भारी बंदोबस्त किया जाता है। फिर भी ऐसी घटनाएं यात्रा की गंभीरता और व्यवस्था पर सवाल खड़े कर देती हैं। वहीं प्रशासन ने अपील की है कि यात्री संयम बरतें और निर्धारित सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।

read more – Parliament Session 2025 : सोनिया गांधी ने बुलाई कांग्रेस की अहम बैठक, मानसून सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.