spot_img
Thursday, October 23, 2025

Stabbing in Raipur : उत्सव के बीच चाकूबाजी की घटना…! पूर्व पार्षद के परिवार पर लाठी-डंडे और चाकू से हमला

रायपुर, 23 अक्टूबर। Stabbing in Raipur : राजधानी रायपुर के चूनाभट्टी इलाके में गौरा-गौरी महोत्सव के दौरान एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने...

Latest Posts

BPSC Students Protest : BPSC परीक्षा को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बाद मचा बवाल, AISA ने किया बिहार बंद का ऐलान

BPSC Students Protest

पटना। बिहार की राजधानी पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई के बाद आज सोमवार यानि 30 दिसंबर को बिहार बंद का ऐलान किया गया है।

READ MORE – ISRO Spadex Mission : आज साल के आखिरी दिन ISRO रचेगा इतिहास, अंतरिक्ष में दो स्पेसक्राफ्ट्स मिशन की लॉन्चिंग

बता दें कि AISA (ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन) ने परीक्षा में धांधली और कथित प्रश्नपत्र लीक को लेकर यह बंद का आवाह्न किया है। वहीं इस बंद को सीपीआई और अन्य विपक्षी दलों का भी समर्थन मिला है। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि सरकार और आयोग ने उनकी मांगों को नजरअंदाज किया, जिससे उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा।

BPSC Students Protest

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक पटना में बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े छात्रों की रविवार की शाम पुलिस के साथ तीखी झड़प हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया। जिसके बाद छात्रों पर पुलिस के बल प्रयोग को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है।

बता दें कि बिहार में BPSC की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं वाम दल माले ने आज यानी 30 दिसंबर को बिहार बंद और रेल परिचालन रोकने का ऐलान किया है। छात्र संगठनों AISA और RYA ने भी इस बंद का समर्थन किया है।

BPSC Students Protest

इसके साथ ही छात्र संगठनों ने आरा, बेतिया, सीवान, बेगूसराय, बक्सर और समस्तीपुर में सड़क जामकर प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारियों ने समस्तीपुर-पटना रोड को जाम कर दिया। जाम के कारण कई गाड़ियां फंस गईं। 3 घंटे बाद पुलिस ने ये जाम खुलवाया।

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा ) और इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाइए) इस प्रदर्शन में शामिल हैं। तो वहीं रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन के दौरान दरभंगा में बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन 1 घंटे रुकी रही। आरा में बक्सर-पटना पैसेंजर ट्रेन को 10 मिनट तक रोककर रखा गया। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाकर ट्रेन को रवाना करवाया गया।

READ MORE – Sambhal Accident : यूपी के संभल में बीजेपी स्टीकर वाली बोलेरो ने बाइक और युवक को 2 किमी तक घसीटा, सड़क पर निकलती रही चिंगारी, देखिये दिल दहला देने वाला वीडियो…..

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.