PCC CHIEF DEEPAK BAIJ
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले ही कांग्रेस संगठन में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज दिल्ली दौरे पर हैं। बता दें कि पिछले 15 दिनों में दीपक बैज का यह दूसरा दिल्ली दौरा है। उनके दिल्ली दौरे के दौरान प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट समेत पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की संभावना है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से सहमति लेकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने यह सूची फाइनल करवाई है। यह भी बताया जा रहा है कि इस सूची को निकाय और पंचायत चुनावों के लिए आचार संहिता लागू होने से पहले जारी कर दिया जाएगा, और यह 30 या 31 दिसंबर तक जारी हो सकती है।
PCC CHIEF DEEPAK BAIJ
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दीपक बैज की नई टीम में 12 से अधिक नए जिला अध्यक्ष, 15-20 ब्लॉक अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री और संयुक्त सचिवों को शामिल किया जाएगा। नई टीम के गठन के साथ ही पुराने जिला और ब्लॉक अध्यक्ष बदलने की संभावना है। वहीं इसके अलावा कुछ महामंत्रियों के बदले जाने की संभावना है, और वहीं कुछ महामंत्री जिलाध्यक्ष बनाए जा सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक दीपक बैज अपने पिछले दौरे में भी संगठन में नियुक्तियों की सूची लेकर दिल्ली दौरे पर गए थे। लेकिन तब प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से मुलाकात नहीं हो पाई थी। सचिन पायलट से संगठन में फेरबदल की विस्तार से चर्चा के बाद हरी झंडी मिलने की संभावना है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस के बागी नेताओं की वापसी पर भी चर्चा हो सकती है। बताया जाता है बेलगांव में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद सूची जारी किए जाने की संभावना है।