spot_img
Tuesday, October 21, 2025

Cornea Damage : दिवाली पर बच्चे के हाथ में फटा पटाखा…! चली गई आंख की रोशनी

बीड, 21 अक्टूबर। Cornea Damage : महाराष्ट्र के बीड शहर में दीपावली के उत्सव के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। सोमवार शाम...

Latest Posts

जलेबी बनाने के लिए भिड़ाया ऐसा जुगाड़, देख Anand Mahindra भी हो गए इम्प्रेस

पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर ऊटपटांग रेसिपीज की बाढ़-सी आई हुई है. Anand Mahindra impressed कोई बार्बी बिरयानी बनाकर लोगों को चिढ़ा रहा है, तो किसी ने कॉफी मैगी बनाकर दिमाग भन्ना दिया है. इस बीच, पाकिस्तान से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा इम्प्रेस हो गए हैं. असल में फैसलाबाद के एक हलवाई ने जलेबी बनाने के लिए ऐसा जबरदस्त जुगाड़ भिड़ाया कि देखकर महिंद्रा भी उसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.

Anand Mahindra

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर पाकिस्तानी हलवाई ने ऐसा क्या कारनामा किया है, जिसने उद्योगपति Anand Mahindra impressed महिंद्रा का दिल जीत लिया. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर वीडियो शेयर कर महिंद्रा ने लिखा है, मैं एक टेक लवर हूं, पर जलेबी के लिए 3डी प्रिंटर नोजल का इस्तेमाल देखकर हैरान हूं. उन्होंने कहा, मेरे मन में कई तरह की भावनाएं उमड़ रही हैं.

इसे भी पढ़े – कट्‌टर कांग्रेसी परिवार की शादी के कार्ड में पीएम मोदी के लिए अपील, लोग देने लगे बधाई

उद्योगपति महिंद्रा Anand Mahindra impressed ने बताया कि उन्हें जलेबी बेहद पसंद है. जिस तरह से हलवाई कपड़े में लपेटे हुए बैटर को हाथों से निचोड़कर जलेबी बनाता है, वह किसी आर्ट से कम नहीं है. लेकिन पाकिस्तानी हलवाई का वीडियो देखने के बाद उनका कहना है, मुझे लगता है कि मैंने जितना सोचा था, उससे कहीं अधिक पुराने जमाने का हूं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.