Kanpur Train Accident : यूपी के कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस की 22 बोगियां पटरी से उतरीं, यात्रियों के बीच मचा हड़कंप

Kanpur Train Accident : यूपी के कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस की 22 बोगियां पटरी से उतरीं, यात्रियों के बीच मचा हड़कंप

Kanpur Train Accident

कानपुर। उत्तरप्रदेश में एक बार फिर बड़ा रेल हादसा देखने को मिला। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात करीब 2:30 बजे गाड़ी संख्या 19168 साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे कानपुर-भीमसेन खंड में पटरी से उतर गए। ट्रेन की बोगियां पटरी से उतरते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हालांकि, हादसे में किसी भी प्रकार के जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है। ड्राइवर के अनुसार प्रथम दृष्टया बोल्डर इंजन से टकराया और इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

read more – Jashpur News : सीएम साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय ने निकाली कांवड़ यात्रा, 7 किलोमीटर पैदल चल कर फलेश्वर महादेव का किया अभिषेक

कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन के पास 19168 साबरमती एक्सप्रेस के 22 कोच पटरी से उतर गए। यह ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। फिलहाल, कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है। रेलवे स्टाफ मौके पर पहुंच गया है। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने कहा कि हादसा बोल्डर टकराने से हुआ है। हादसे के चलते कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। कानपुर से बुंदेलखंड, मध्य प्रदेश जाने वाली ट्रेनों को कैंसल किया गया। कुछ ट्रेनों के रुट में परिवर्त्तन किया गया है।

Kanpur Train Accident

सूत्रों के मुताबिक वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर- 19168) के 22 डिब्बे अचानक ही कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन के पास डिरेल हो गए। देर रात करीब ढाई बजे ट्रेन गोविंदपुरी स्टेशन से कुछ दूरी पर ही थी और फौरन ही ट्रेन के डिब्बे पटरी से नीचे उतरे तो चारों ओर घने अंधेरे में केवल चीख-पुकार मच गई। कोई कुछ नहीं समझ पाया और आनन-फानन में सब अपनी जान बचाते दिखा।

घटनास्थल से एक विशेष ट्रेन से यात्रियों को कानपुर सेंट्रल भेजा जा रहा है। यहां से उन्हें गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा। रेल प्रशासन की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं: –
  • प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353
  • कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015
  • मिर्जापुर 054422200097
  • इटावा 7525001249
  • टुंडला 7392959702
  • अहमदाबाद 07922113977
  • बनारस सिटी 8303994411
  • गोरखपुर 0551-2208088

Kanpur Train Accident

साबरमती हादसे के कारण रद्द हुई ट्रेनें
  • 01823/01824 (वी झाँसी-लखनऊ) JCO 17.08.24
  • 11109 (वी झाँसी-लखनऊ जंक्शन) JCO 17.08.24
  • 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर) JCO 17.08.24
  • 01814/01813 (कानपुर-वी झाँसी) JCO 17.08.24
  • 01887/01888 (ग्वालियर-इटावा) JCO 17.08.24
  • 01889/01890 (ग्वालियर-भिण्ड) JCO 17.08.24
इन ट्रेनों का मार्ग किया गया परिवर्त्तित
  • 11110 (लखनऊ जंक्शन-वी झांसी) JCO 16.08.24 परिवर्तित मार्ग गोविंदपुरी-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वी झाँसी
  • 22537 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.2024 गोविंदपुरी-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वी झाँसी
  • 20104 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.24 कानपुर-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वी झांसी
Breaking News नेशनल न्यूज एंड पॉलिटिक्स