spot_img
Thursday, October 16, 2025

Bihar Assembly Elections 2025 : BJP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची…! मैथिली ठाकुर और पूर्व IPS को मिला टिकट…यहां देखें

पटना, 16 अक्टूबर। Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी...

Latest Posts

CG First Lithium Mines : छत्तीसगढ़ के कोरबा जल्द ही शुरू होगा देश का पहला लिथियम माइन्स, केंद्र सरकार से मिली मंजूरी, जानिए लिथियम के फायदे

CG First Lithium Mines

कोरबा। छत्तीसगढ़ की उर्जाधानी कोरबा जिले के कटघोरा में जल्द ही देश का पहला लिथियम माइन्स स्थापित होने जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए मंजूरी दे दी है। इसके लिए नीलामी की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी है। दिल्ली में हुई नेशनल मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट (NMET) की 6वीं गवर्निंग बॉडी मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है।

read more – Bangladesh Crisis : 15 अगस्त को बांग्लादेश में अब नहीं मनेगा शोक दिवस, नई सरकार ने किया ऐलान

बैठक में CM विष्णुदेव साय के प्रतिनिधि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल शामिल थे। बैटरी से चलने वाले हर डिवाइस में लिथियम का उपयोग किया जाता है। यह जानकारी छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने मंगलवार को रायपुर में दी है।

CG First Lithium Mines

उन्होंने बताया कि, कोरबा जिले के कटघोरा इलाके में लगभग ढाई सौ हेक्टेयर क्षेत्र में लिथियम का भंडार मिला है। जल्द ही इस काम शुरू किया जायेगा। खदान से लिथियम निकालने की प्रक्रिया में 2 से 5 साल लग सकता है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ और जम्मू-कश्मीर में ही लिथियम के भंडार हैं। जम्मू कश्मीर का भंडार दुर्गम स्थल पर है। इस वजह से किसी भी माइनिंग कंपनी ने अपनी रुचि नहीं दिखाई।

जायसवाल ने बताया कि, छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में भी सर्वेक्षण के दौरान लिथियम का भंडार मिला है। वहां भी जल्द ही उसके उत्खनन की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। वही आगे जायसवाल ने कहा कि वर्तमान में लीथियम एक अहम धातु है जिससे राज्य और देश विकास की नई दिशा की तरफ अग्रसर होंगे। इसके साथ ही विकसित भारत, 2047 के योगदान में छत्तीसगढ़ के लीथियम भंडार का बड़ा योगदान होगा।

CG First Lithium Mines

क्यों अहम है लिथियम माइंस
लिथियम एक महत्वपूर्ण धातु है, जिसका उपयोग मोबाइल की बैटरी और अन्य महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए बैटरी बनाने में होता है। विश्व में केवल पांच-छह स्थानों पर ही लिथियम का भंडार मिला है। अब छत्तीसगढ़ भी उन चुनिंदा स्थानों में शामिल हो गया है, जहां से लिथियम निकाला जाएगा। सभी धातुओं में इसका घनत्व सबसे कम है।

यह पानी के साथ तीव्रता से प्रतिक्रिया करता है। लिथियम का सबसे महत्वपूर्ण उपयोग मोबाइल फोन, लैपटॉप, डिजिटल कैमरा और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए रिचार्जेबल बैटरी में होता है। लिथियम का उपयोग हृदय पेसमेकर, खिलौने और घड़ियों जैसी चीजों के लिए कुछ गैर-रिचार्जेबल बैटरियों में भी किया जाता है।

read more – Kolkata Doctor Rape : स्वास्थ्य मंत्री JP Nadda से मुलाकात के बाद FORDA की हड़ताल खत्म, बाकि संगठन का हड़ताल जारी, कहा – ‘मांगें पूरी नहीं होने तक करेंगे प्रदर्शन

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.