Assembly By Election
लोकसभा चुनाव के बाद फिर से एक बार इंडिया (INDIA) और एनडीए (NDA) के बीच टक्कर होने वाली है। 10 जुलाई को 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा हैं। जिसका परिणाम 13 जुलाई को जारी किया जाएगा। इनमें से अधिकतर सीटें लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई हैं। कई विधायकों के संसद के लिए चुने जाने के बाद उनकी खाली सीटों पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था। इसके के बाद चुनाव आयोग ने इन सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है।
जिन सात राज्यों की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें चार सीटें पश्चिम बंगाल की भी हैं। भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में जीत हासिल कर राज्य में अपना जबजबा बढ़ाना चाहेगी।
Assembly By Election
इन सीटों पर हो रहा चुनाव
- बिहार- रूपौली
- पश्चिम बंगाल- रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बगदाह, मानिकतला
- तमिलनाडु- विक्रवंदी
- मध्य प्रदेश- अमरवाड़ा
- उत्तराखंड- बद्रीनाथ, मंगलौर
- पंजाब- जालंधर पश्चिम, देहरा
- हिमाचल प्रदेश- हमीरपुर, नालागढ़
इन सीटों पर उपचुनाव का नोटिफिकेशन 14 जून को जारी हुआ था, नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून रही और स्क्रूटनी भी 24 जून को हो चुकी है। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून तय की गई थी। इन सारी प्रक्रियाओं के बाद अब 10 जुलाई को वोटिंग होनी है, जिसके नतीजे 13 जुलाई को आ जायेगा।
Assembly By Election
इन विधानसभा में उप चुनाव होने का कारण
- इन सभी सीटों पर विधायकों के निधन या इस्तीफे के कारण उपचुनाव जरूरी हो गया था। इसी वजह से चुनाव आयोग इन सभी सीटों पर मतदान करा रहा है। सभी सीटों पर मतदान के बाद नतीजे 13 जुलाई को आएंगे।
- पश्चिम बंगाल में जिन चार सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। उनमें से तीन सीटों (रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बगदाह) पर बीजेपी नेता टीएमसी में शामिल हो चुके हैं और लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि नई पार्टी के साथ वह विधानसभा चुनाव फिर से जीत पाते हैं या लोकसभा की तरह यहां भी जनता उन्हें नकार देती है।
- उत्तराखंड की दो सीटों में एक सीट (बद्रीनाथ) में कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी ने अपने पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया।
- वहीं, दूसरी सीट मंगलौर में बीएसपी विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के बाद चुनाव हो रहे हैं।
- हिमाचल प्रदेश में तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी में शामिल होने के लिए इस्तीफा दिया था। ये तीनों ही अब बीजेपी उम्मीदवार हैं।
- तमिलनाडु की विक्रावंडी सीट पर डीएमके के पुगाजेंती के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है।
- बिहार की रुपौली से विधायक बीमा भारती ने जेडीयू छोड़कर आरजेडी में जाने का फैसला किया और उन्होंने विधायक के पद से इस्तीफा दिया।
- मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा में भी कांग्रेस के कमलेश शाह के बीजेपी में शामिल होने से यह सीट खाली हुई है।
- पंजाब में भी आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगुराल के बीजेपी में शामिल होने से जालंधर सीट पर उपचुनाव हो रहा है।