रायपुर. छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस 11 मार्च को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी, “रोजगार दो-न्याय दो” अभियान के तहत 5 हजार से अधिक युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे. प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा आज शनिवार को राजीव भवन में प्रेस वार्ता की गई प्रेस वार्ता को प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने संबोधित किया और बताया कि 11 मार्च को रोजगार दो न्याय दो अभियान शुरु करेंगे.
उन्होंने बताया क “रोजगार दो न्याय दो” इस अभियान के तहत युवा कांग्रेस ने महाविद्यालय विश्वविद्यालय एवं कोचिंग सेंटर में स्टाल लगाकर युवाओं से आठ सवाल पूछे थे एवं उसके बाद युवा कांग्रेस ने पंचायत चलो वार्ड चलो कार्यक्रम का आयोजन भी किया था, अब इसी के तहत युवा कांग्रेस आने वाले 11 मार्च को मुख्यमंत्री घेराव करने जा रही है जिसमें हजारों युवा प्रदेश भर से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार जो मोदी गारंटी के नाम से लोगों को बरगला रही है जो झूठे वादे कर रही है वह सारे वादे जो आज तक पूरे नहीं हुए हैं, दो करोड़ लोगों को रोजगार मिलने का वादा हो चाहे सभी सरकारी पदों पर पूर्ण रूप से भर्ती करने का वादा हो,अभी भी हमें देखा हमने देख रहे हैं की सरकारी पदों पर जो भर्ती होनी थी अभी भी वह नहीं हो पाई है, उसके बाद हमने पंचायत चलो वार्ड चलो का कार्यक्रम भी शामिल किया जो अभी भी निरंतर चल रहा है.
इसे भी पढ़े – भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तर्ज पर छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस ने निकाली न्याय पदयात्रा
आने वाले 11 मार्च को रोजगार दो न्याय दो के तहत हम 5000 से अधिक युवा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पूरे प्रदेश से आने वाले हैं जो एक दिवसीय आंदोलन रहेगा इसमें हमारे प्रदेश के शिष्य नेतृत्व एवं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी भी शामिल होने वाले हैं और हम मुख्यमंत्री निवास का घेराव बहुत बड़े पैमाने पर करने जा रहे हैं यह कार्यक्रम पुराना धरना स्थल इंडोर स्टेडियम के सामने से प्रारंभ होगा और मुख्यमंत्री निवास तक हम कुछ करेंगे.