Tiger Shroff Birthday: टाइगर श्रॉफ की नेटवर्थ 125 करोड़, लग्जरी बंगला गाड़ियों का जबरदस्त कलेक्शन, पढ़िए हेंमत से कैसे बने टाइगर

Tiger Shroff Birthday: टाइगर श्रॉफ की नेटवर्थ 125 करोड़, लग्जरी बंगला गाड़ियों का जबरदस्त कलेक्शन, पढ़िए हेंमत से कैसे बने टाइगर

Tiger Shroff’s net worth is 125 crores, huge collection of luxury bungalow cars

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ का आज 34वां जन्मदिन है, एक्टिंग के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी, वो सिर्फ 12वीं तक पढ़े हैं, 2014 में इन्होंने हीरोपंती से बॉलीवुड डेब्यू किया था, इसके बाद वो बागी, ए फ्लाइंग जट्ट, मुन्ना माइकल ,वॉर, गणपत, बागी 2 जैसी कई फिल्मों में नजर आए.

Tiger Shroff Birthday: टाइगर श्रॉफ की नेटवर्थ 125 करोड़, लग्जरी बंगला गाड़ियों का जबरदस्त कलेक्शन, पढ़िए हेंमत से कैसे बने टाइगर
Tiger Shroff Birthday

टाइगर का जन्म 2 मार्च 1990 को एक्टर जैकी श्रॉफ और आएशा के घर मुंबई में हुआ था, टाइगर की एक बहन भी है जिसका नाम कृष्णा है, टाइगर का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है, पापा बचपन में उन्हें टाइगर बुलाते थे, ऐसे में जब उन्होंने फिल्मों में आने की ठानी तो उन्होंने अपना नाम टाइगर ही रख लिया.

Tiger Shroff

टाइगर ने अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से पढ़ाई की है, उन्हें बचपन से ही मार्शल आर्ट्स में दिलचस्पी थी, यही वजह है कि उन्होंने बचपन से ही इसकी ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी, 2014 में उन्हें ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट मिला था, टाइगर ने सिर्फ 12वीं तक ही पढ़ाई की है.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो टाइगर दिशा पाटनी के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं, लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया था, इसके बाद टाइगर खुद को सिंगल बताते हैं. जैकी श्रॉफ ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि अगर वे दिशा से शादी करते हैं तो उन्हें बेहद खुशी होगी, हालांकि, ऐसा नहीं हुआ, 2022 में इनका ब्रेकअप हो गया.

Tiger Shroff

टाइगर श्रॉफ की नेटवर्थ तकरीबन 125 करोड़ है
टाइगर को फिल्म इंडस्ट्री में दस साल हुए हैं, CA नॉलेज की रिपोर्ट के अनुसार, इन दस सालों में उन्होंने 125 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी बना ली है, उनकी सालाना इनकम 20 करोड़ है, वो हर फिल्म की 5-7 करोड़ फीस चार्ज करते हैं, टाइगर के पास कई ब्रांड एंडोर्समेंट भी हैं, जिसके लिए उनकी फीस 2 से 3 करोड़ रु. होती है.

Pics: Tiger Shroff's New BMW 3 Series.

टाइगर ने रियल एस्टेट में भी इन्वेस्टमेंट किए हैं, उनके पास मुंबई में एक लग्जरी होम है, जिसकी कीमत तकरीबन 23 करोड़ है, टाइगर के कार कलेक्शन में 7 करोड़ की कारें हैं, जिनमें रेंज रोवर, मर्सिडीज बेंज, ऑडी और BMW शामिल हैं.

बॉलीवुड बॉलीवुड