Site icon AB News.Press

CG News: पैसों की बारिश के बहाने बच्चियों से रेप करने वाले पाखंडी बाबा गिरफ्तार, पुलिस की अपील ऐसे बाबाओं से रहे सावधान

पाखंडी बाबा

बिलासपुर. पाखंडी बाबा और उसके साथियों का बिलासपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया है, नाबालिक लड़कियों को दैवीय शक्ति से पैसों की बारीश होने का झाॅंसा देकर पूजा पाठ करने के नाम पर अनाचार करने वाले आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पैसो का लालच देकर पाखंडी बाबा उक्त घटना को अंजाम देते थे, लोगो के आध्यात्मिक भावनाओ का फायदा उठाकर अपने झांसे में लेते थे, बिलासपुर पुलिस ने अपील की है कि ऐसे झांसा देने वाले लोगों से सावधान रहें जिससे भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो.

Read More – हिंदू महिलाओं के साथ रेप का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, भाजपा ने बिठाई जांच कमेटी, उधर आरोपी फरार

दरसल ये घटना सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की है. यहां के रहने वाले दो परिवार को उनके पड़ोसियों ने बताया कि बिलासपुर में एक बाबा है जो कुंवारी बच्चियों की पूजा करते हैं, इससे पैसों की बारिश होने लगती है. ये बात सुनकर बच्चियों के परिवार वाले झांसे में आ गए. उन्होंने दो पाखंडी बाबा लोगों से संपर्क किया. दोनों ने कुंवारी लड़कियों का पूजा पाठ करने पर घर में पैसों की बारिश होने की बात कही. 11 फरवरी को आरोपी पाखंडी दो नाबालिग बच्चियों और उनके घरवालों को साथ लेकर बिलासपुर बस स्टैंड के पास पहुंचे. वहां उन्होंने पंडित कुलेश्वर राजपूत उर्फ पंडित ठाकुर और कन्हैया से मिलवाया और उनके द्वारा पूजा पाठ करने के बाद पैसा बरसने की बात कही. आरोपी दोनों नाबालिग को मदनपुर के रानीगांव चौक के पास गणेश नाम के व्यक्ति के घर लेकर पहुंचे.

Read More – पत्नी के REELS बनाने से परेशान पति ने किया सुसाइड, मना करने के बावजूद सारा दिन INSTAGRAM पर वीडियो करती थी अपलोड

मुख्य आरोपी पाखंडी बाबा ने बच्ची के परिवार वालों को घर के बाहर रहने को कहा और एक बच्ची को घर के अंदर कमरे में लेकर गया. वहां बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. घटना के बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके कुछ देर बाद दूसरी नाबालिग लड़की को कमरे में ले गया और उसके साथ भी रेप किया. कुछ देर बाद कथित पाखंडी बाबा अंदर कमरे से बाहर निकला और नाबालिग के परिवार वालों को बताया कि पूजा से एक लड़की पर 4000 रुपये और दूसरी लड़की पर 2000 रुपये की ही बारिश हुई है कहते हुए पैसे दे दिए. पैसे लेकर परिवार वाले चले गए. घर लौटने के बाद दूसरे दिन बच्चियों ने अपने घरवालों को घटना के बारे में बताया. जिसके बाद परिजनों ने मामले की रिपोर्ट रतनपुर थाने में दर्ज कराई.

घटना की शिकायत पर रतनपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को मदनपुर व मुख्य आरोपी को लिगिंयाडीह बिलासपुर से गिरफ्तार किया. मामले के एक और आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Exit mobile version