Rape case in Sandeshkhali पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हिंदू महिलाओं के यौन उत्पीड़न एवं उनकी जमीन कब्जाने का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है, इस मामले में आरोप है कि टीएमसी के नेता शाहजहां शेख और उसके गुंडे महिलाओं से रेप करते थे, इसके अलावा गांव के कई परिवारों की जमीन भी कब्जा लिया गया था, इस पूरे मामले का भंडाफोड़ 5 जनवरी की उस घटना के बाद हुआ था, जब ईडी ने शाहजहां शेख के घर पर रेड मारी थी, तब शाहजहां शेख के समर्थकों और गुंडों ने ईडी की टीम पर हमला बोल दिया था, इस हमले में कई अफसर जख्मी हो गए थे, जिन्हें अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा था.
शुक्रवार को संदेशखाली Rape case in Sandeshkhali जा रही भाजपा की 6 सदस्यीय टीम को पुलिस ने रोक लिया, इसके बाद भाजपा की टीम वापस कोलकाता लौट गई, टीम मेंबर और भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि बंगाल में गुंडा राज की सरकार है, हमने संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से वीडियो कॉल पर बात की, जो महिलाएं हमसे बात कर रही थीं, उन पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है, हम बंगाल के गवर्नर से मिलेंगे और उन्हें पूरी जानकारी देंगे.
जेपी नड्डा ने गुरुवार को दो केंद्रीय मंत्री और 4 सांसदों की कमेटी का गठन किया था, Rape case in Sandeshkhali केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी कमेटी की संयोजक हैं, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक और 4 भाजपा सांसद- सुनीता दुग्गल, कविता पाटीदार, संगीता यादव और बृजलाल सदस्य हैं, कमेटी अब नड्डा को संदेशखाली मामले में रिपोर्ट सौंपेगी.
सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता अलख आलोक श्रीवास्तव ने जनहित याचिका दाखिल की है, Rape case in Sandeshkhali उन्होंने मांग की है कि SC इस मामले की सीबीआई या फिर एसआईटी से जांच का आदेश दे, यही नहीं उन्होंने मांग की है कि इस मामले में ढिलाई दिखाने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए और पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए, संदेशखाली के आरोपी शाहजहां शेख पर राशन वितरण घोटाले में शामिल का आरोप है, उसके खिलाफ रेड के लिए ईडी अधिकारी 5 जनवरी को पहुंचे थे, लेकिन उसका प्रभाव और दबंगई ऐसी थी कि अफसरों पर उसके गुंडों ने हमला बोल दिया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Rape case in Sandeshkhali शाहजहां शेख पर सख्ती होते ही उससे पीड़ित लोग भी सामने आने लगे, गांव के ही कई हिंदू आदिवासी परिवारों की महिलाओं ने आरोप लगाया कि शाहजहां शेख और उसके गुंडे उनका यौन उत्पीड़न करते थे, इसके अलावा सालों से उनकी जमीनों पर भी उसने कब्जा जमा रखा था, कई महिलाओं ने बताया कि टीएमसी के नेता उनका उत्पीड़न करते थे. इस मामले के उजागर होते ही भाजपा हमलावर हो गई है. उसने आरोप लगाया है कि टीएमसी के राज में हिंदुओं का उत्पीड़न हो रहा है.
संदेशखाली में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता शेख शाहजहां और उसके साथियों पर यौन उत्पीड़न, हिंसा और जमीन हड़पने के आरोप लगाए हैं। एक महीने पहले ED ने राशन घोटाले में शाहजहां के ठिकानों पर छापा मारा था। इस दौरान ED टीम पर हमला हुआ था। तब से शाहजहां फरार है।
शाहजहां की गिरफ्तारी की मांग को लेकर संदेशखाली में पिछले एक हफ्ते से विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। 14 फरवरी को भाजपा के नेता और कार्यकर्ता पीड़ितों से मिलने गए थे। इस दौरान पुलिस से उनकी झड़प हुई। इसके बाद संदेशखाली समेत 7 ग्राम पंचायतों के 500 मीटर के दायरे में 19 फरवरी तक धारा 144 लागू है।