CG News: युवा कांग्रेस ने किया CM हाउस का घेराव, वॉटर कैनल और आंसू गैस के साथ रही पुलिस बल तैनाती

CG News: युवा कांग्रेस ने किया CM हाउस का घेराव, वॉटर कैनल और आंसू गैस के साथ रही पुलिस बल तैनाती

रायपुर. लोकसभा चुनाव के पहले रायपुर में कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन देखने को मिला है, सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार के नेतृत्व में सीएम आवास का घेराव किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस के साथ झुमाझटकी भी हुई, इस प्रदर्शन के दौरान हजारों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करते नजर आए.

महंगाई और बेरोजगारी मुद्दे को लेकर किया सीएम आवास का किया घेराव
दरअसल, युवा कांग्रेस की ओर से किया गया ये प्रदर्शन महंगाई और बेरोजगारी को लेकर है, रायपुर बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर हजारों की तादाद में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार को जमा हुए. इसके बाद सभी ने सीएम आवास के घेराव के लिए कूच किए.

इसे भी पढ़े – युवा कांग्रेस करेगी आज सीएम हाउस का घेराव, रोजगार दो अभियान के तहत जुटेंगे हजारो कार्यकर्ता, मुख्यमंत्री निवास जाने वाले सभी पर लगे बैरिकेट्स

इन प्रदर्शनकारियों का सप्रे साल मैदान के सामने रोक दिया गया, इन कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए यहां पर बड़े-बड़े बेरिकेट्स लगाए गए थे, काफी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया था. साथ ही वॉटर कैनल और आंसू गैस सहित अन्य संसाधनों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस के साथ झुमाझटकी
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता बेरिकेट तोड़कर आगे जाने की कोशिश करते नजर आए. पहले बेरिकेट्स को कार्यकर्ताओं ने तोड़ दिया. इसके बाद वे दूसरे बैरिकेट्स के पास पहुंचे, जहां पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया, इस बीच पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमाझटकी हुई, इस दौरान कई कार्यकर्ता जमीन पर लेट गए, जिन्हें उठाकर ले जाया गया. इसमें कुछ महिला कार्यकर्ता भी शामिल थी. कुछ ही देर के बाद सभी कार्यकर्ता जमीन पर बैठकर धरना देने लगे. इसके बाद प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

CG News: युवा कांग्रेस ने किया CM हाउस का घेराव, वॉटर कैनल और आंसू गैस के साथ रही पुलिस बल तैनाती

कांग्रेस का आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में आकर जो गारंटी दी थी, उसे पूरा नहीं किया गया है. यही वजह है कि बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को लेकर कांग्रेस भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रही है, इससे पहले दीपक बैज के नेतृत्व में कांग्रेस ने सब्जी और किराना का सामान खरीदकर महंगाई के खिलाफ विरोध जताया था.

न्यूज एंड पॉलिटिक्स राज्य खबर