AB News

YESVANTPUR-KANNUR EXPRESS : सुरक्षा को ठेंगा! यशवंतपुर-कन्नूर एक्सप्रेस के एसी कोच में चोरी, यात्रियों के कीमती सामान लूट ले गए बदमाश

YESVANTPUR-KANNUR EXPRESS

चेन्नई। यशवंतपुर-कन्नूर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12292) के AC कोच में चोरी की वारदात की खबर सामने आई है। यात्रियों से मिली जानकारी के मुताबिक, जब वे सो रहे थे तो चोरो के द्वारा उनके गहने, नकदी और फोन समेत लाखों कीमती सामान चुरा लिया।

 

READ MORE – FAKE TOBACCO FACTORY : ग्रेटर नोएडा में नकली तंबाकू बनाने वाली फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, 6 आरोपी पुलिस हिरासत में

यात्रियों ने तमिलनाडु के धर्मपुरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। यात्रियों के मुताबिक, यह चोरी की घटना सुबह के समय सेलम और धर्मपुरी के बीच एसी कोच में हुई।

कर्नाटक के यशवंतपुर से ट्रेन में चढ़े और केरल के कन्नूर जाने वाले यात्री नौफल ने बताया की इस घटना में 20 यात्रियों ने अपना कीमती सामान खो दिया। फिलहाल, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version