Yash Rathi’s obscene speech in IIT Bhilai
भिलाई। मशहूर कॉमेडियन यश राठी ने IIT भिलाई के एनुअल फंक्शन में अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी। यश की स्पीच में गालियों की बातें सुनकर वहा मौजूद बैठे प्रोफेसर और उनके परिवारवालों को कान बंद करना पड़ गया। बताया जा रहा है कि इसके विरोध में करणी सेना आज IIT में विरोध प्रर्दशन करेगी।
जानकारी के मुताबिक, हर साल IIT भिलाई के वार्षिक समारोह का आयोजन किया जाता है, जिसे मेराज के नाम से बुलाया जाता है। वही मेराज में 9 नवंबर को मशहूर कॉमेडियन यश राठी को स्पीच देने के लिए बुलाया गया था। इस कार्यक्रम में यश राठी ने अपनी स्पीच में अश्लीलता की सारी हदे पार कर दी। वही कार्यक्रम में बैठे प्रोफेसर और स्टुडेंट के परिवार ने इस पर नाराजगी जताई। कुछ लोगों ने तो कान बंद कर लिए तो कुछ उठकर वहां से चले गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में अब जमकरा वारल हो रहा है।
Yash Rathi’s obscene speech in IIT Bhilai
यश राठी ने स्पीच की शुरूवात इंग्लिश में किया। उसके बाद जैसे ही हिन्दी बोलना शुरू किया स्पीच गालियां और अपशब्द में बदल गए। उसने अश्लील और गंदे शब्दों का प्रयोग किया। जिससे वहां बैठे प्रोफेसर ने अपने कान बंद कर लिए। वही कुछ स्टूडेंट के परिवार वाले वहां से उठ चले गए। हालांकि यश के स्पीच को बीच में रोक दिया गया।
कॉमेडियन यश राठी के स्पीच के बाद जमकर बवाल मचा हुआ है। IIT BHILAI के डायरेक्टर राजीव प्रकाश ने इस पर कार्रवाई के लिए एक टीम गठित की है। टीम यह जांच करेगी की यश को किस आधार पर गेस्ट रूप में बुलाया। उसे अश्लील स्पीच देने से पहले रोका गया था कि नही। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। वही स्पीच वायरल होने के बाद कई सामाजिक संस्थानों ने इसका विरोध किया है।