WTC 2025 Final
लंदन। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला 11 जून से शुरू होने जा रहा है और क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर टिकी हैं, जहां ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी। बता दें कि यह मुकाबला 11 जून से 16 जून तक खेला जाएगा और भारतीय समयानुसार हर दिन दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया की टीम मैदान में उतरेगी, वहीं दक्षिण अफ्रीका की कमान टेम्बा बावुमा के हाथों में होगी।
गौरतलब है कि लॉर्ड्स की पिच को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है और यह टेस्ट क्रिकेट के लिहाज़ से बेहद चुनौतीपूर्ण मानी जाती है। शुरुआत में यहां तेज़ गेंदबाज़ों को भरपूर मदद मिलती है, जहां स्विंग और बाउंस दोनों का ही असर देखने को मिलता है। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है और पिच पुरानी होती जाती है, बल्लेबाज़ों के लिए रन बनाना आसान हो जाता है। वहीं, आखिरी दो दिनों में स्पिनर्स का भी दबदबा दिख सकता है।
WTC 2025 Final
इस मैदान पर अब तक कुल 147 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने 53 और पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीमों ने 43 मैच जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 310 रन है, जबकि आखिरी यानी चौथी पारी में यह गिरकर महज़ 157 रन तक रह जाता है। इस पिच पर सबसे बड़ा स्कोर 729 और सबसे कम स्कोर सिर्फ 38 रन दर्ज है। 2024 में इसी मैदान पर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 190 रन से हराया था।
वहीं मौसम की बात करें तो अच्छी खबर ये है कि फाइनल मैच के दौरान बारिश की संभावना बेहद कम है। पहले दिन मौसम बिल्कुल साफ रहेगा और दूसरे दिन हल्के बादल तो होंगे, लेकिन बारिश महज़ 10 प्रतिशत तक ही सीमित रहेगी। तीसरे दिन 25 प्रतिशत बारिश की आशंका है, जबकि चौथे और पांचवें दिन स्थिति सामान्य रहेगी। यानी क्रिकेट प्रेमियों को पूरे पांच दिन रोमांचक क्रिकेट देखने को मिल सकता है।
WTC 2025 Final
अगर दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 101 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 54 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 26 बार विजेता बन पाया है। 21 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं, जो इस बात की तस्दीक करते हैं कि ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा ऐतिहासिक रूप से भारी रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा जैसे अनुभवी बल्लेबाज़ अहम भूमिका निभा सकते हैं। पिछले 10 टेस्ट मैचों में स्मिथ ने 734 और ख्वाजा ने 652 रन बनाए हैं। गेंदबाज़ी में नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस तीनों ही बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं, जिनसे टीम को काफी उम्मीदें हैं। लियोन पिछले 10 मैचों में 41 विकेट ले चुके हैं, जबकि स्टार्क ने 34 विकेट अपने नाम किए हैं।
दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका को टेम्बा बावुमा और डेविड बेडिंघम से रन की उम्मीदें होंगी। बावुमा ने पिछले 6 मैचों में 609 रन बनाए हैं, जबकि बेडिंघम ने 566 रन की दमदार पारी खेली है। गेंदबाज़ी में केशव महाराज और कगिसो रबाडा विपक्षी बल्लेबाज़ों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं।
WTC 2025 Final
दोनों टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा पहले ही कर दी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ओपनिंग करेंगे, वहीं कैमरून ग्रीन, स्मिथ, ट्रैविस हेड और वेबस्टर मध्यक्रम को संभालेंगे। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी एलेक्स कैरी को दी गई है। गेंदबाज़ी विभाग में स्टार्क, लियोन, हेजलवुड और कप्तान कमिंस मौजूद हैं।
दक्षिण अफ्रीका की टीम में एडेन मार्कराम और रयान रिकेल्टन जैसे युवा बल्लेबाज़ शामिल हैं। कप्तान बावुमा, स्टब्स और बेडिंघम जैसे खिलाड़ी मध्यक्रम को मजबूती देंगे। विकेटकीपर वेरिन के साथ-साथ ऑलराउंडर मार्को जानसन और गेंदबाज़ी में महाराज, रबाडा और एनगिडी टीम की ताकत हैं।
क्रिकेट फैंस के लिए यह मुकाबला एक यादगार अनुभव हो सकता है। पिच, मौसम और टीमों की रणनीति — सब कुछ रोमांच से भरपूर है। अब देखना यह है कि लॉर्ड्स की ऐतिहासिक धरती पर कौन बनेगा टेस्ट क्रिकेट का नया बादशाह।