World’s largest smart phone
ब्रिटेन। ब्रिटिश युवक ने 6.74 फिट लंबा एक Apple iphone 15 Pro max स्मार्टफोन बनाया हैं। इसके साथ ही उसने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में अपना दर्ज करा लिया हैं। इस सफलता की जानकारी उसने यूट्यूब के जरिए लोगों को दी। इस वर्ल्ड रिकार्ड को हासिल करने में उनके सहयोगी गैजेट बनाने के एक्पर्ट मैथ्यू पर्क्स ने दी।
Apple iphone 15 Pro max गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में शामिल
जानकारी के मुताबिक, ब्रिटेन के टेक क्रिएटर अरुण रूपेश मैनी ने अब तक सबसे बड़ा स्मार्ट बनाकर दुनिया में अपने नाम का डंका बजा दिया। उनके द्वारा बनाया Apple iphone 15 Pro max जो कि 6.74 लंबा जो एक सामान्य व्यक्ति के हाईट से भी बड़ा हैं। उनके इस आईफोन को गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड में शामिल कर लिया हैं, जो अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि हैं।
World’s largest smart phone
इस फोन को बनाने में मैथ्यू पर्क्स दिया साथ
अरुण रूपेश मैनी ने 2011 से सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़कर you tube में टेकनिकल और स्कीम कंटेंट अपलोड करना शुरू किया तब से अब तक उनके लाखों फॉलोवर्स जुड़ चुके हैं। हाल ही में उन्होंने YouTube पर सब्सक्राइबर की संख्या में Apple को पीछे छोड़ने की उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए एक विशाल iPhone बनाया और इसको बनाने में उनका साथ दिए गैजेट एक्पर्ट मैथ्यू पर्क्स ने दी।
मैथ्यू पर्क्स ने रिकार्ड किया हासिल
मैथ्यू पर्क्स जो कि घर पर बने गैजेट्स को बनाते हैं। जो आमतौर पर मौजूद कंसोल के बड़े आकार के या छोटे वर्जन के होते हैं। मैथ्यू ने उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को बताया कि- मैं लाइब्रेरी में जाकर घंटो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की बुक पढ़ता था। आज मेरा नाम इस रिकार्ड में शामिल हो गया, मुझे यकिन नही हो रहा हैं। इस उपलब्धि के लिए मुझे अपनी टीम और मैट दोनों पर बहुत गर्व हैं। उन्होंने ऐसा कर दिखाया जो आज तक कोई नही कर पाया।
World’s largest smart phone
आपको बता दें कि यह स्मार्ट फोन हूबहू iPhone 15 Pro Max जैसा ही दिख रहा है. इसके फीचर्स और पार्टस सभी एप्पल कंपनी ने ही बनाए हैं।