spot_img
Friday, May 2, 2025

Jashpur Crime : एकतरफा प्यार का खूनी अंजाम, नवविवाहिता पर चाकू से हमला, 29 टांकों के बाद जिंदगी की जंग लड़ रही दुल्हन

Jashpur Crime जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सनकी युवक ने एकतरफा प्यार में...

Latest Posts

Woman First Jewel of India : रायपुर की ईशा अग्रवाल बनीं नारीफर्स्ट ज्वेल ऑफ इंडिया ‘एम्प्रेस’ की विजेता, अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने पहनाया क्राउन

Woman First Jewel of India

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की एडवोकेट ईशा अग्रवाल ने एम्प्रेस श्रेणी में प्रतिष्ठित नारीफर्स्ट ज्वेल ऑफ इंडिया का खिताब जीता है। यह ट्रॉफी और क्राउन उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के हाथों मिला। नारी फर्स्ट ज्वेल ऑफ इंडिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट का समापन कार्यक्रम कॉर्डेला क्रूज पर हुआ।

read more – MUZAFFARNAGAR HOUSE COLLAPSED : यूपी के मुजफ्फरनगर दो मंजिला मकान गिरा, दो मजदूरों की मौत, अन्य 12 घायल, रेस्क्यू अभियान जारी

नारी फर्स्ट ज्वेल ऑफ इंडिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट का समापन कार्यक्रम कॉर्डेला क्रूज पर हुआ। इस कार्यक्रम में 130 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया, जिसमें ‘एम्प्रेस’ श्रेणी में ईशा अग्रवाल विजेता बनीं। मुंबई में बसी छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली सिंगल मदर ईशा की यात्रा संघर्ष से भरी हुई है।

Woman First Jewel of India

उन्होंने रायपुर के डीपी लॉ कॉलेज से एलएलबी और सीवी रमन यूनिवर्सिटी से एलएलएम किया है। 2018 में वह मुंबई आ गईं। इंस्टाग्राम पर उनको नारी फर्स्ट का विज्ञापन मिला था। उनकी बेटी ने उनको अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। पारिवारिक जिम्मेदारियों और काम के बीच संतुलन बनाते हुए ईशा डटी रहीं और साबित कर दिया कि सपनों की कोई सीमा नहीं होती।

खास बात तो ये है कि ईशा को ये ताज बॉलीवुड डिवा मलाइका अरोड़ा ने अपने हाथों से पहनाया। संस्थापक एकता शर्मा और अंशु बुधराजा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सभी उम्र, ऊंचाई और वजन के प्रतिभागियों का स्वागत किया गया।

यह आयोजन पूरे भारत में महिलाओं के लिए एक प्रेरणा के रूप में कार्य करता है, जो उन्हें अटूट दृढ़ संकल्प के साथ अपने सपनों का पीछा करने के लिए प्रेरित करता है।

read more – CHHATTISGARH CONGRESS : भाजपा के घोषणा पत्र पर कांग्रेस ने साधा निशाना, मोदी की गारंटी ‘जुमलों की वारंटी’

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.