Woman First Jewel of India
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की एडवोकेट ईशा अग्रवाल ने एम्प्रेस श्रेणी में प्रतिष्ठित नारीफर्स्ट ज्वेल ऑफ इंडिया का खिताब जीता है। यह ट्रॉफी और क्राउन उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के हाथों मिला। नारी फर्स्ट ज्वेल ऑफ इंडिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट का समापन कार्यक्रम कॉर्डेला क्रूज पर हुआ।
नारी फर्स्ट ज्वेल ऑफ इंडिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट का समापन कार्यक्रम कॉर्डेला क्रूज पर हुआ। इस कार्यक्रम में 130 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया, जिसमें ‘एम्प्रेस’ श्रेणी में ईशा अग्रवाल विजेता बनीं। मुंबई में बसी छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली सिंगल मदर ईशा की यात्रा संघर्ष से भरी हुई है।
Woman First Jewel of India
उन्होंने रायपुर के डीपी लॉ कॉलेज से एलएलबी और सीवी रमन यूनिवर्सिटी से एलएलएम किया है। 2018 में वह मुंबई आ गईं। इंस्टाग्राम पर उनको नारी फर्स्ट का विज्ञापन मिला था। उनकी बेटी ने उनको अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। पारिवारिक जिम्मेदारियों और काम के बीच संतुलन बनाते हुए ईशा डटी रहीं और साबित कर दिया कि सपनों की कोई सीमा नहीं होती।
खास बात तो ये है कि ईशा को ये ताज बॉलीवुड डिवा मलाइका अरोड़ा ने अपने हाथों से पहनाया। संस्थापक एकता शर्मा और अंशु बुधराजा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सभी उम्र, ऊंचाई और वजन के प्रतिभागियों का स्वागत किया गया।
यह आयोजन पूरे भारत में महिलाओं के लिए एक प्रेरणा के रूप में कार्य करता है, जो उन्हें अटूट दृढ़ संकल्प के साथ अपने सपनों का पीछा करने के लिए प्रेरित करता है।
read more – CHHATTISGARH CONGRESS : भाजपा के घोषणा पत्र पर कांग्रेस ने साधा निशाना, मोदी की गारंटी ‘जुमलों की वारंटी’